बच्चे के हाथ-पैर कटे, 7 लाशें, खून से सनी सडक़; गोगामेड़ी जा रहे श्रद्धालुओं की मौत कैसे और कहां हुई?

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना/यूटर्न/3 सितंबर: हंसते-खेलते गोगामेड़ी के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु निकले थे कि हादसे का शिकार हो गए। सोमवार शाम को परिवार घर से रवाना हुआ, लेकिन देर रात करीब एक बजे उनकी पिकअप गाड़ी को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है, जिसके दोनों हाथ और पैर कट गए। हादसा इतना भीषण थी कि सडक़ पिकअप गाड़ी के परखच्चे उड़ गए थे। सडक़ पर लाशें और खून ही खून था। घायल दर्द से बिलख रहे थे, जिन्हें लोगों ने बचाव अभियान चलाते हुए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मौके पर आकर शवों को कब्जे में लिया और घायलों के बयान दर्ज किया। घायलों ने हादसा होने की वजह बताई है, जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
ट्रक की टक्कर लगने से पलटी पिकअप
पुलिस थाना नरवाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि हादसा हरियाण के हिसार जिले में हुआ। हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर नरवाना के गांव बिधराना और शिमला के बीच टाटा एस पिकअप गाड़ी को पीछे से एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक में लक्कड़ लदे थे और टक्कर लगते ही ट्रक सडक़ से उतरकर गड्ढे में गिरकर पलट गया। साथ ही लक्कड़ बिखर गए। वहीं पिकअप सडक़ पर पलट गई। उसमें सवार सभी 15 लोग निकलकर इधर उधर गिर गए। हादसे में पिकअप में सवार 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। नरवाना पुलिस ने मौके पर जाकर एंबुलेंस से हादसे का शिकार हुए सभी 15 लोगों को अस्पताल पहुंचाया, जिनमें से 7 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।
हादसाग्रस्त लोग कुरुक्षेत्र के गांव निवासी
पुलिस के अनुसार, हादसे का शिकार हुए लोग कुरुक्षेत्र के मर्चहेड़ी गांव के निवासी है, जो सोमवार शाम को राजस्थान में गोगामेड़ी के दर्शन करने और धोक मारने के लिए निकले थे। हादसे में मारे गए लोगों की शिनाखत 50 वर्षीय रुक्मणी, 35 वर्षीय कामिनी, 55 वर्षीय तेजपाल, 50 वर्षीय सुरेश, 50 वर्षीय परमजीत, 50 वर्षीय मुक्ति के रूप में हुई। हादसे की जानकारी मिलते ही आस-पास के गांवों के लोग भी मौके पर पहुंचे।
—————–

डॉ. बलबीर सिंह ने कपूरथला और अमृतसर में ‘ड्रग्स का उपयोग करने वाली महिलाओं के लिए वन स्टॉप इंटीग्रेटेड प्रोग्राम’ शुरू किया पायलट चरण की सफलता पर सभी जिलों में कार्यक्रम का विस्तार किया जाएगा: स्वास्थ्य मंत्री यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग और पंजाब पुलिस का संयुक्त सहयोग है

डॉ. बलबीर सिंह ने कपूरथला और अमृतसर में ‘ड्रग्स का उपयोग करने वाली महिलाओं के लिए वन स्टॉप इंटीग्रेटेड प्रोग्राम’ शुरू किया पायलट चरण की सफलता पर सभी जिलों में कार्यक्रम का विस्तार किया जाएगा: स्वास्थ्य मंत्री यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग और पंजाब पुलिस का संयुक्त सहयोग है

युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 177वें दिन पंजाब पुलिस ने 360 जगहों पर छापेमारी की; 76 ड्रग तस्कर पकड़े गए अभियान में 61 एफआईआर दर्ज की गईं, 525 ग्राम हेरोइन बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 19 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया