नौशेरा से रविंदर रैना को मिला टिकट, भाजपा ने जारी की उंमीदवारों की एक और सूची

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जंमू कशमीर/यूटर्न/3 सितंबर: जंमू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति तेज हो गई है। राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया। पार्टियों की ओर से प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की जा रही है। इस बीच भाजपा ने एक और लिस्ट जारी की, जिसमें 6 उंमीदवारों के नामों का ऐलान किया गया। बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने सोमवार को जंमू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए उंमीदवारों की लिस्ट जारी की। जहां प्रदेश अध्यक्ष रविंदर सैना को नौशेरा विधानसभा सीट से टिकट मिला तो वहीं राजौरी सीट से विबोध गुप्ता चुनावी ताल ठोकेंगे।
इस लिस्ट में 4 मुस्लिम उंमीदवारों को मिला टिकट
भाजपा की इस लिस्ट में 4 मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट मिला। लाल चौक से ऐजाज हुसैन, ईदगाह से आरिफ राजा, खानसाहिब से डॉ. अली मोहमद मीर और चरार-ए-शरीफ से जाहिद हुसैन को चुनावी मैदान में उतारा गया है।
अबतक 51 प्रत्याशियों के नामों का चुका है ऐलान
भारतीय जनता पार्टी अबतक 51 उंमीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। पार्टी की पहली लिस्ट 26 अगस्त को जारी हुई थी, जिसमें 15 प्रत्याशियों के नाम थे। बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में एक और तीसरी लिस्ट में 29 कैंडिडेट्स को टिकट दिया था। भाजपा की चौथी लिस्ट 2 सितंबर को आई, जिसमें 6 उंमीदवारों के नाम शामिल थे।
—————

Leave a Comment