बाड़ेवाल रोड पर वारदात, दो लोग बंधक बनाए, कैश और 3 मोबाइल फोन लूटकर कार से भागे
लुधियाना 2 सितंबर। महानगर में लुटेरों-बदमाशों का खौफ बढ़ता जा रहा है। यहां थाना सराभा नगर के इलाके बाड़ेवाल रोड पर चार बदमाश फर्जी सीबीआई अफसर बनकर एक घर में दाखिल हुए। उन्होंने मकान मालिक और उसके दोस्त को गन प्वाइंट पर बंधक बनाकर लूटपाट की और कार से फरार हो गए।
जानकारी मुताबिक खुद को सीबीआई अफसर बताकर घर में घुसे चारों बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर वहां मौजूद दो लोगों को बंधक बनाया। फिर घर में तलाशी लेनी शुरू कर दी। इस दौरान बदमाशों ने घर में रखे तीन मोबाइल फोन और 40 हजार रुपए नगदी उठा ली। बताते हैं कि वारदात के दौरान बंधक बनाए दोनों लोगों ने शोर मचाया। किसी तरह वे बदमाशों के चंगुल से छूटे और उन्हें रोकने का भी प्रयास किया। हालांकि लुटेरे भागने में कामयाब रहे। बदमाश नीले रंग कार में सवार होकर आए थे।
शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज भी खंगाली। पुलिस ने बाड़ेवाल रोड निवासी हरीश कुमार के बयानों पर चार अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। वारदात का शिकार हरीश कुमार और महबूब अली के मुताबिक शनिवार की दोपहर वह दोनों घर में ही था। इस दौरान चार आरोपी उसके घर में आ घुसे। जिन्होंने खुद को सीबीआई अफसर बताया। आरोपियों ने उनको पिस्तौल की नोक पर गालियां देकर बंधक बना लिया। फिर उनके मोबाइल फोन छीन लिए। जिस कारण वह किसी को घटना के बारे में बता भी नहीं सके। हरीश कुमार ने आरोपियों की कार का नंबर भी पुलिस को बताया। पुलिस कार के नंबर की जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।
———–