ब्लिंकिट से मंगाया गया सामान न लेने पर एक ग्राहक पर डिलीवरी बॉय द्वारा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। हमले में घायल ग्राहक को सेक्टर-16 अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके सिर पर टांके लगाए गए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।
सेक्टर-38 वेस्ट निवासी 42 वर्षीय सौरभ कपूर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मेडिकल लाइन से जुड़ा हुआ है। उसने ब्लिंकिट ऐप के माध्यम से घर के लिए सामान ऑर्डर किया था। डिलीवरी के लिए एक युवक बाइक पर उसके घर पहुंचा, लेकिन किसी वजह से सौरभ ने सामान लेने से मना कर दिया। इस बात पर दोनों के बीच कहासुनी हुई और डिलीवरी बॉय वहां से चला गया।
शिकायत के अनुसार, कुछ देर बाद जब सौरभ कपूर अपनी एक्टिवा से धनास किसी काम से जा रहा था, तो रास्ते में डीएमसी पार्क के पास उसी युवक ने उसे रोकने का इशारा किया। जैसे ही सौरभ ने उससे बात करने के लिए हेलमेट उतारा, आरोपित युवक ने किसी नुकीली वस्तु से उसके सिर और आंख के पास वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। शिकायतकर्ता के अनुसार, ब्लिंकिट से आए मैसेज में डिलीवरी बॉय का नाम अनिकेत दर्ज था। मलोया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
