लुधियाना 1 Sep : बी.आर.एस नगर की ओर से ओरिएंट सिनेमा के समीप व फेयर प्राइज स्टोर के पास राजा के दरबार में आयोजित 7 सिंतबर से शुरू होने वाले गणपति उत्सव के उपलक्ष्य मेें संध्या फेरी का आयोजन किया गया । गणपति उत्सव का संदेश देते हुए संध्या फेरी नवरत्न स्कूल से आरंभ होकर बीआरएस नगर एच.आई.वी ब्लाक से आंरभ होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए आई ब्लाक में सपंन हुई जिसका सैकड़ों जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत हुआ । इस दौरान एडवोकेट गगनदीप सिंह,गुरचरण सिंह मिंटा,अजीत सिंगला,अश्वनी गर्ग व अन्य भी उपस्थित थे । इससे पूर्व राजा के दरबार के सेवकों ने डा धर्मपाल गंभीर,भावाधस के नरेश धींगान,साईं धाम हंबडा रोड के अदिश धवन,धनजै सूद,राजेश शर्मा,संजीव अरोड़ा,शबनम सहित गणमान्यों को गणपति उत्सव का निमंत्रण भेंट किया । संत समाज के सानिध्य में आयोजित होने वाले गणपति उत्सव की जानकारी देते हुए अश्वनी गुप्ता,विजय बजाज,रामपाल शर्मा,विशाल सूद,बावा कोचर,आर के जिंदल,स्वामी शर्मा,संजय खोसला,कपिल गुप्ता ने बताया कि प्रतिदिन संत समाज की तरफ से प्रवचनों के माध्यम से गणपति बप्पा का गुणगान किया जाएगा । उत्सव की रूपरेखा बताते हुए भीम सैन,रमन मितल,तरूण कुमार टिंकू,नितिन गुप्ता,मुनीष गुप्ता,पंकज धीर,दीपक सगगड़,गुरप्रीत सिंह,रवनीत सिंह,अमित गुप्ता,भूषण गुप्ता,गोपी शर्मा ने कहा कि प्रतिदिन सुबह शाम गणपति बप्पा का पूजन होगा । अश्वनी कौशल,बौवी मल्हौत्रा,सुमित मितल,अक्षित बजाज,आगम सूद,कृष कपूर,प्रदीप मौर्या,अकाश सुनेत,जगमोहन कोछड़,सुरेश कौछड़,जगदीश पुरी,राज चावला,जय ढ़ीगरा,मनीष शर्मा मलिक जी ने बताया कि उत्सव में प्रसिद्ध भजन गायक गणपति बप्पा का गुणगान करेगें ।
राजा के दरबार में आयोजित होने वाले गणपति उत्सव के उपलक्ष्य मेें निकाली संध्या फेरी
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
हिंदी दिवस: भाषा, संस्कृति और पहचान का उत्सव
Janhetaishi
आज की शादियां भी बन गई हैं पैकेज मैरिज
Janhetaishi