बठिंडा की गोनियाना मंडी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को बड़ा बवाल हो गया जब रोज़ाना लोकल ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों ने वहां से गुजर रही वंदे भारत एक्सप्रेस को जबरदस्ती रोक दिया। करीब आधे घंटे तक ट्रेन स्टेशन पर ही खड़ी रही। यात्रियों का आरोप था कि वंदे भारत के कारण उनकी बाकी ट्रेनों को लेट चलाया जा रहा है, जिससे वे रोज़ाना अपनी मंज़िल पर देर से पहुंचते हैं। लोगों ने साफ कहा कि उन्हें वंदे भारत से दिक्कत नहीं, पर बाकी ट्रेनों की लेट-लतीफ़ी से परेशानी बढ़ रही है।
पुलिस और रेलवे टीम मौके पर पहुंची
मामले की जानकारी मिलते ही भुच्चो के डीएसपी प्रीतपाल सिंह और रेलवे विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बातचीत के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया। वहीं कोटकपुरा रेलवे पुलिस ने करीब 100 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि वीडियो फुटेज के आधार पर ट्रेन रोकने वालों की पहचान करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।
