दूसरा हादसा, सर्किट हाउस के पास ओवरस्पीड कार ट्रक में पीछे से घुसी, एक की मौत
लुधियाना 1 सितंबर। लुधियाना में एक दिन पहले ही साउदर्न बाइपास व साउथ सिटी रोड युवाओं की कारों से रेस लगाने और स्टंट करने की वीडियो सामने आई थी। इस मामले में ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान करके रस्म अदायगी कर दी गई। जिसके नतीजे अब सामने आने शुरु हो गए हैं। जिसमें लुधियाना के साउदर्न बाइपास पर उसी जगह पर शनिवार रात दोबारा से रेस लगी। इस रेस में गांव मलकपुर के नजदीक पुल पर एक होंडा सिटी कार मोड़ मुड़ते हुए अचानक असंतुलित हो गई। असंतुलित होते ही कार पलटी खाते हुए पुल से नीचे जा गिरी। जिसमें सवार चार युवक जख्मी हो गए। जिन्हें डीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया
। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने एक को मृतक घोषित कर दिया, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, वहीं दो की हालत खतरे से बाहर है। वहीं दूसरे हादसे में फिरोजपुर रोड पर सर्किट हाउस के पास एक ओवरस्पीड कार आगे जा रहे ट्रक में जा घुसी। जिस कारण कार चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मामले थाना पीएयू के अधीन आते हैं। पुलिस ने मृतकों की लाशें कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दी है। मृतकों की पहचान लुधियाना के अग्र नगर का बकुल जिंदल और जालंधर के राजनदीप सिंह (30) के रुप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कारोबारी व कांग्रेस ब्लॉक प्रधान का बेटा था बकुल
जानकारी के अनुसार बकुल जिंदल की उम्र मात्र 18 साल की था। वह कारोबारी रुपेश जिंदल का बेटा है। जबकि रुपेश जिंदल कांग्रेस का ब्लॉक प्रधान भी है।
चार कारों की लग रही थी रेस
जानकारी के अनुसार शनिवार रात को बकुल जिंदल अपने तीन दोस्तों के साथ होंडा सिटी कार में सवार होकर घर से निकला था। लोगों में चर्चा है कि 15-16 दोस्तों ने मिलकर पहले पार्टी की। जिसके बाद वह चार कारों में सवार होकर लाडोवाल की तरफ से साउदर्न बाइपास होते हुए घर की और जा रहे थे। इस दौरान चारों कारों द्वारा रेस लगी। चर्चा है कि वह काफी तेज रफ्तार से कारें भगा रहे थे। इस दौरान आगे मोड़ आ गया। लेकिन होंडा सिटी कार मोड़ पर असंतुलित हो गई। जिस कारण कार पलटी खाते हुए पुल से नीचे खाई में जा गिरी।
सीट बेल्ट लगी होने से हुआ बचाव
हादसे के समय साउदर्न बाइपास से गुजर रहे कारोबारी प्रवीन अग्रवाल ने बताया कि जख्मी युवकों ने उन्हें रोका। जिसके बाद उन्होंने गंभीर रुप से जख्मी युवक को डीएमसी अस्पताल पहुंचाया। वहीं पुलिस को जांच में पता चला कि कार में आगे की तरफ बैठे दोनों युवकों ने सीट बेल्ट लगा रखी थी। जिसके चलते दोनों के मामुली चोटें आई। वहीं पीछे बैठे बकुल पर उसके दोस्त ने बेल्ट नहीं लगा रखी थी। जिससे दोनों के गंभीर चोटें आई। बकुल की मौत हो गई और दूसरे की हालत गंभीर है। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखचे उड़ गए और एयर बैग खुल गए।
राह जाते ट्रक के पीछे से मारी टक्कर
वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने बताया कि राजनदीप सिंह शनिवार रात करीब तीन बजे अपनी कार में सवार होकर जालंधर घर जा रहा था। लेकिन फिरोजपुर रोड पर सर्किट हाउस के पास पहुंचने पर उसके आगे ट्रक जा रहा था। इसी बीच राजनदीप की कार सीधे ट्रक के पीछे जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा ट्रक के अंदर ही जा घुसा। जिससे राजन की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को जांच में पता चला है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी। जिस कारण हादसा हुआ।
यूटर्न ने पहले ही पुलिस को कर चुकी सुचेत
जानकारी के अनुसार एक दिन पहले साउथ सिटी रोड व साउदर्न बाइपास पर कारों की रेस व स्टंट का वीडियो सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने सिर्फ एक कार का चालान काटकर खानापूर्ति कर दी थी। यूटर्न टाइम अखबार की और से पहले ही पुलिस को सुचेत किया गया था कि फिरोजपुर रोड व साउथ सिटी रोड स्टंट के अड्डे बनते जा रहे हैं। ताकि वहां पर नाके लगाए जा सके और सख्ती कर ऐसी रेस व स्टंट रोके जा सके। लेकिन पुलिस द्वारा इस मामले में सख्त एक्शन लेने की जगह चालान करके आईवॉश कर दिया गया था।
पुलिस को सलाह : दिन की जगह रात को लगाए स्पीड रडार वहीं शहरवासियों द्वारा लुधियाना पुलिस को सलाह दी गई है कि दिन में स्पीड रडार लगाकर चालानों की गिनती बढ़ाने की जगह रात को साउथ सिटी रोड व साउदर्न बाइपास पर स्पीड रडार लगाए जाए। ताकि वहां रेस लगाने व स्टंट करने वालों पर शिकंजा कसा जा सके। हालाकि चर्चा है कि शायद अब दो मौतें होने के बाद पुलिस जाग जाए और नाके लगाकर और लोगों की जान बचाई जा सके।
एक महीना पहले लगे थे नाके
वहीं साउथ सिटी रोड पर रेजिडेंट्स का कहना है कि पुलिस द्वारा करीब एक महीना पहले नाके लगाए गए थे। उसके बाद कोई एक्शन नहीं लिया गया। हालाकि यह रोड मौत का कुंआ बनता जा रहा है। क्योंकि यहां पर बड़े होटल व क्लब है। जिसके चलते बाइकर्स व कारों के ड्राइवर आते है और गलत ड्राइविंग करते हैं। इस लिए पुलिस को यहां रोजाना नाके लगाने चाहिए।
ब्लॉक प्रधान का था बेटा
वहीं पूर्व पार्षद व कांग्रेस नेता पंकज शर्मा काका ने बताया कि बकुल जिंदल उनके ब्लॉक प्रधान का बेटा है। हादसे के बारे में सुनकर काफी दुख लगा। लेकिन पुलिस को चाहिए कि स्पेशल नाके लगाए जाए।