लुधियाना 1 सितंबर। लुधियाना के दूसरे इलाके तो अनसेफ है ही, लेकिन अब पॉश इलाके भी अनसेफ होते जा रहे है। शहर के पॉश इलाकों में से एक गुरदेव नगर में एक ऑयल कारोबारी के घर चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया गया। यह चोरी किसी और न नहीं बल्कि कुछ महिलाओं द्वारा मिलकर की गई है। महिलाओं द्वारा घर से दो एसी, किचन में लगी टूटियां चोरी करके ले गईं। वारदात के समय कारोबारी अपने परिवार समेत रिश्तेदारी में भोपाल गए हुए थे। जब वह वापिस आए तो उन्हें वारदात का पता चला। जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी। थाना डिवीजन नंबर पांच की पुलिस ने गुरदेव नगर के विक्रम दत्त की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता विक्रम दत्त ऑयल कारोबारी है। जबकि उनके अपने पेट्रोल पंप भी है। विक्रम दत्त ने बताया कि वह अपने पूरे परिवार समेत 24 अगस्त को भोपाल रिश्तेदारी में गए हुए थे। इस दौरान महिलाओं द्वारा वारदात को अंजाम दे दिया गया। 27 अगस्त को जब विक्रम वापिस घर आए तो उन्हें वारदात का पता चला।
सामान की तोड़फोड़, सीसीटीवी में हुई कैद
महिलाओं द्वारा चोरी के दौरान घर के सामान की तोड़फोड़ भी की गई है। हालाकि कीमती सामान चोरी भी कर लिया गया। वहीं घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में महिलाएं चोरी करती हुई नजर आई है। जिससे पता चला कि कूड़ा कचरा बीनने वाली महिलाओं द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया है। हालाकि वारदात के समय एक महिला द्वारा छोटा बच्चा भी गोद में उठा रखा था। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर चोर महिलाओं की तलाश शुरु कर दी है।