Listen to this article
लुधियाना 30 अगस्त। शुक्रवार को बॉलीवुड मूवी पड़ गए पंगे सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई। इस दौरान शहर के घर सिनेमाघर के हाउसफूल रहे। वही इस दौरान शहर के कई नामी व कोरपोरेट घराने फ़िल्म देखने के लिए पहुँचे। इस दौरान फ़िक्की फ़्लो के सदस्य भी फ़िल्म देखने पहुँचे। सिनेमा से फ़िल्म देखकर वापिस आए दर्शकों की और से फ़िल्म में ड्रामा व कमेडी की जमकर तारीफ़ की गई। दर्शकों ने बताया के फ़िल्म की कमेडी इतनी अच्छी थी कि हस हस कर लोटपोट हो गए।
 
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
 
 
								 
				 
											




