watch-tv

लुधियाना में 6 अफसरों की पोस्ट खाली, क्राइम कंट्रोल में निभाते है अहम भूमिका, एक अधिकारी पर सारा बोझ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

(राजदीप सिंह सैनी)

लुधियाना 28 अगस्त। लुधियाना पुलिस द्वारा शहर में कानून व्यवस्था एकदम सही होने की बातें की जाती है। यहां तक कि आए दिन अलग अलग गिरोह पकड़कर प्रैस नोट जारी करके अहसास कराया जाता है कि कानून व्यवस्था एकदम सही चल रही है। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बया कर रही है। ताजा मामला राजगुरु नगर की सिंधी बेकर्स का ही सामने आया है। जहां सरेआम दिनदिहाड़े बेकरी मालिक के बेटे पर फायरिंग कर दी गई। बता दें कि शहर में क्राइम कंट्रोल होने की जगह लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके कंट्रोल न होने का एक अहम कारण प्रयाप्त अधिकारी न होना भी है। दरअसल, लुधियाना में 6 उच्च अधिकारियों की पोस्ट खाली पड़ी हैं। पिछले कई महीनों से इन पोस्ट पर किसी भी अधिकारी को तैनात नहीं किया गया। अगर तैनाती हुई तो कुछ दिन बाद तबादला हो गया। हालाकि इन अधिकारियों द्वारा ही शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाईं जाती है। लेकिन पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस द्वारा इस तरह ध्यान ही नहीं दिया जा रहा। जबकि इनमें से ज्यादातर पोस्ट का चार्ज एक ही अधिकारी को दे रखा है।

एक अधिकारी के पास सभी चार्ज
बता दें कि यह पोस्ट लुधियाना पुलिस की अहम पोस्ट हैं। जिसमें ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर, डीसीपी सिटी, डीसीपी हेड क्वार्टर, डीसीपी इन्वेस्टिगेशन, डीसीपी ट्रैफिक, एडीसीपी पीबीआई शामिल है। इन छह पोस्ट पर कोई अधिकारी तैनात नहीं है। जबकि इसमें से ज्यादातर के एडिशनल चार्ज एक ही अधिकारी को दे रखे हैं। एक ही अधिकारी को इतने चार्ज का बोझ संभालना पड़ रहा है। लोगों में चर्चा है कि शहर में क्राइम कंट्रोल न होने का अहम कारण यह भी है।

पुलिस के 24 घंटे नाके, फिर भी शहर में आ रहा असलह
लुधियाना पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा हर प्रैस कांफ्रेस में दावे किए जाते हैं कि 24 घंटे पुलिस सड़कों पर है। 24 घंटे नाके लगाकर चैकिंग की बात कही जाती है। बकायदा फेसबुक पर पोस्ट डालकर बताया जाता है कि नाके लगे हैं। अगर इतनी चैकिंग होती है तो आखिर अवैध असलह शहर में कहा से आ रहा है, जो आए दिन किसी न किसी को गोली मार दी जाती है। यह पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है।

16 सैकेंड में की वारदात
जानकारी के अनुसार सिंधी बेकरी में लगे सीसीटीवी कैमरों की वायरिंग खराब है। जिस कारण कैमरे बंद पड़े थे। लेकिन पुलिस द्वारा आसपास की दुकानों के कैमरे खंगाले हैं। जिसमें बदमाश आते जाते दिख रहे हैं। आरोपी मात्र 16 सैकेंड में वारदात कर फरार हो गया। वारदात के समय एक आरोपी सफेद एक्टिवा पर बाहर खड़ा रहा, जबकि उसका साथी वारदात करने अंदर गया था।

देर रात जगराओं के पास से पकड़े आरोपी
वहीं चर्चा है कि पुलिस द्वारा बुधवार रात ही दोनों आरोपियों को जगराओं के पास से गिरफ्तार कर लिया है। जगराओं पुलिस की मदद से आरोपी पकड़े गए है। उनसे पूछताछ की जा रही है। लेकिन अभी अधिकारियों द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन पुलिस वीरवार को प्रैस कांफ्रेस करके इसका खुलासा करेगी।

Leave a Comment