watch-tv

नामी सिंधी बेकर्स के मालिक के बेटे पर युवक ने की फायरिंग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दूध लेते हुई बहस पर निकाला पिस्तौल, वेपन न चलने पर भागा, पौने घंटे बाद वापिस आ किए 2 फायर, दो जख्मी

लुधियाना 28 अगस्त। लुधियाना की नामी सिंधी बेकर्स की राजगुरु नगर मार्केट में स्थित ब्रांच में बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे मालिक के बेटे पर एक युवक ने फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि युवक पहले सामान लेने आया, इस दौरान मामुली बहस के बाद उसने पिस्तौल निकालकर फायर किया। लेकिन पिस्तौल जाम होने के कारण नहीं चली। जिसके बाद वह धमकी देकर वहां से भाग निकला। मगर युवक फिर अपने एक साथी समेत एक्टिवा पर सवार होकर आया और बेकरी शॉप के अंदर घुसते ही पहले एक फायर वर्कर पर किया। फिर दूसरा फायर बेकरी मालिक के बेटे पर किया। मालिक के बेटे के नीचे गिरते ही बदमाश अपने साथी समेत वहां से भाग निकला। फायरिंग में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें मेडी-वे अस्पताल दाखिल कराया। जहां वर्कर को छुट्‌टी मिल गई, लेकिन मालिक के बेटे का इलाज चल रहा है। अस्पताल भर्ती युवक की पहचान नवीन कुमार और वर्कर की पहचान सोनू के रुप में हुई है। सूचना मिलने पर एडीसीपी रमनदीप सिंह भुल्लर, एसीपी गुरदेव सिंह, थाना सराभा नगर एसएचओ पवन कुमार और विधायक गुरप्रीत गोगी मौके पर पहुंचे।

दो पैकेट दूध लेने आया था युवक
वर्कर सोनू ने बताया कि शाम को मालिक नवीन और वह दुकान के काउंटर पर थे। इसी बीच एक युवक आया। उसने काफी नशा कर रखा था। उसने आकर दो पैकेट दूध लिया और 100 रुपए देने लगा। इसी बीच युवक नशे में बहस करने लगा। फिर  उसने पिस्तौल निकालकर चलाई। दो बार ट्रिगर दबाने पर गोली नहीं चली तो वह भाग निकला। वह पुलिस को शिकायत करने लगा तो इसी बीच युवक दोबारा वापिस आ गया।

दोनों को छूहकर निकल गई गोली
वर्कर सोनू ने बताया कि वह शॉप के बाहर की तरफ खड़ा था। युवक ने आकर पहले उस पर गोली चलाई। लेकिन गोली उसके चेहरो छूहते हुए पंखे में जा लगी। जिसके बाद उसने अंकर जाकर नवीन पर फायर किया। गोली नवीन के चेहरे और कान को छूहते हुए निकल गई। दोनों के छर्रे लगने से वह जख्मी हुए। पुलिस को मौके पर दो खोल बरामद हुए हैं।

लुधियाना पुलिस रिस्ट्रक्चर करने की जरुरत
कारोबारी विक्रम दत्त ने बताया कि लुधियाना पुलिस कानून व्यवस्था कंट्रोल करने में फेल हो चुकी है। लुधियाना की पुलिस रिस्ट्रक्चर करने की जरुरत है। पंजाब सरकार इसे जल्द से जल्द करे।

पुलिस हर सत्र पर हो चुकी फेल
लुधियाना ज्यूलर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी मनोज ढांडा ने कहा कि लुधियाना में अब कारोबार करना नामुमकिन हो चुका है। पुलिस चाहे दावे करती रही, लेकिन वह हर सत्र पर फेल हो चुकी है।

बाहर के तो दूर, पंजाब के इन्वेस्टर नहीं करेगें इनवेस्ट
कारोबारी बादिश जिंदल ने कहा कि पंजाब के हालात ऐसे हो चुके हैं कि बाहर के तो दूर पंजाब के ही इन्वेस्टर अब राज्य में इन्वेस्ट नहीं करना चाहते। दूसरी स्टेटों में कारोबारियों को पंजाब से ज्यादा फैसिलिटी है। सरकार के दावे गैंगस्टरों को खत्म करने के हैं, लेकिन यहां बढ़ते जा रहे हैं।
नशे पर नहीं डाली जा रही नकेल
यूसीपीएमए के प्रधान हरसिमरनजीत सिंह लक्की ने कहा कि सिंधी बेकरी पर हुए हमले की सीसीटीवी फुटेज देखकर लगता है कि नशेड़ियों द्वारा वारदात की गई है। लुधियाना पुलिस नशे पर नकेल डालने में नाकामयाब साबित हो रही है। सरकार बेशक नशे के खिलाफ अभियान चला रही है, लेकिन लुधियाना में नहीं रोका जा पा रहा।

यूपी व बिहार जैसे हुए हालात
कारोबारी बिट्‌टू नवकार ने कहा कि पहले जैसे यूपी व बिहार में गुंडाराज था, वहीं हालात अब पंजाब में पैदा हो रहे हैं। दूसरी स्टेटों के व्यापारी फोन करके राज्य के बुरे हालातों के बारे में पूछ रहे हैं। अपराधी सिर्फ कारोबारियों को निशाना बना रहे हैं।

आप सरकार लोगों को मरवाने पर तुली
पंजाब की आप सरकार में सरकार व सरकारी तंत्र फेल हो चुका है। सीएम मान को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। मेहरा ने केंद्र सरकार से मांग की कि पंजाब में राष्ट्रपति साशन तुरंत लागू किया जाए। ताकि राज्य व उसके लोगों को अच्छा माहौल मिल सके। क्योंकि आप सरकार लोगों को मरवाने पर तुली है।

Leave a Comment