watch-tv

पंजाब सरकार का एसटीएफ में बड़ा बदलाव, ANTF बनाई, नए मुलाजिम किए जाएंगे तैनात

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 28 अगस्त। पंजाब सरकार की और से पंजाब में नशा करने वालों पर नकेल डालने की तैयारी कर ली गई है। जिसके चलते सीएम भगवंत मान की और से नशा तस्करों पर पहले ही नकेल डालने के लिए सबसे आगे मानी जाती एसटीएफ में बड़े बदलाव किए गए हैं। जिसके चलते उसका नाम बदलकर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) गठित की है। सीएम भगवंत मान ने बुधवार को फोर्स के नए दफ्तर का शुभारंभ किया। वहीं, नशा तस्करों के बारे में सूचना देने या कोई जानकारी देने के लिए चैट बोट नंबर जारी किया गया है। इसके लिए लोगों को 9779100200 पर कॉल करनी होगी। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। मैसेज का जवाब भी मिलेगा। साथ ही कार्रवाई होने की सूचना भी दी जाएगी।

एसआईटीयू का यूनिट भी किया स्थापित
वहीं पंजाब पुलिस की तरफ से मोहाली में टास्क फोर्स इंटेलिजेंस एवं टेक्निकल यूनिट (एसआईटीयू) स्थापित की गई है। यहां माहिरों की स्पेशल टीम तैनात है, जो कि वॉट्सऐप से लेकर जिन भी तकनीकों का प्रयोग तस्कर आजकल कर रहे हैं, उन पर नजर रखी जा सके। इसके अलावा जो भी जानकारी टीमों को मिलती है, उसे तुरंत टीमों के साथ शेयर किया जाएगा। इसके पीछे कोशिश यही है कि पंजाब को नशा मुक्त किया जाए।


टास्क पोर्स में बढ़ेगी नफरी, मिलेगी नई गाड़ियां
सीएम मान ने कहा कि पहले काम कर रही STF में 4 सौ मुलाजिम काम कर रहे थे, जो कि विभिन्न जिलों से लिए गए थे। अब इस फोर्स के लिए बिल्कुल समर्पित मुलाजिम तैनात किए जाएंगे। इस फोर्स में 800 पुलिस मुजालिम तैनात किए जाएंगे। सीएम ने कहा कि इस पर 12 करोड़ रुपए इस पर खर्च किया है। फोर्स को 14 महिंद्रा स्कॉर्पियो खरीदकर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि यह फोर्स एसटीएफ की जगह लेगी। इसमें हाइली प्रोफेशनल अफसर हायर किए गए हैं। चाहे वह लॉ अफसर हो या जांच अधिकारी हों।

Leave a Comment