watch-tv

फास्ट फूड शॉप में अचानक लगी आग, पूरी दुकान जलकर हुई राख

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

खन्ना 28 अगस्त। मंगलवार की देर रात दोराहा में फास्ट फूड की दुकान हंगरी प्वाइंट में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। अभी आग लगने के कारणों का स्पष्ट नहीं हो सका है। दुकान मालिक की और से इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड विभाग को दी गई। विभाग के अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया। हालाकि समय रहते आग पर काबू पाने के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। फास्ट फूड शॉप के अंदर ही गैस सिलेंडर पड़े थे। आगजनी की घटना में इनमें धमाका हो सकता था। गनीमत रही कि रसोई में पड़े इन सिलेंडरों तक आग नहीं पहुंची और उससे पहले आग को कंट्रोल कर लिया गया। इस दुकान के साथ ज्वेलरी शॉप और कपड़ों का शोरूम है। भीषण आग से इन्हें भी नुकसान पहुंच सकता था। जानकारी के अनुसार, देर रात को बारिश की वजह से बिजली फॉल्ट था। बिजली विभाग के कर्मचारी इलाके में गश्त कर रहे थे तो उन्होंने भीषण आग देखी। फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। इसके बाद आग को कंट्रोल किया गया। आसपास के लोगों ने भी आग को बुझाने में मदद की।

Leave a Comment