दोनों शूटर्स ने हथियार बरामद कराते वक्त पुलिस टीम पर चला दी गोली, काउंटर-फायरिंग में हो गए जख्मी
अमृतसर 27 अगस्त। यहां दुबुर्जी में एनआरआई सुखचैन सिंह पर फायरिंग के मामले में होशियारपुर से सोमवार को पुलिस ने तीन आरोपी काबू किए थे। इनमें से दो बदमाश वहीं शूटर्स निकले, जिन्होंने एनआरआई पर फायरिंग की थी। पुलिस टीम दोनों आरोपी शूटर्स गुरकीरत सिंह और सुखविंदर को हथियार बरामद करने के लिए गांव वल्ला की नहर के किनारे लेकर गई थी।
जानकारी के मुताबिक उसी दौरान दोनों शूटर्स ने जमीन में दबे हथियार निकालकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस की तरफ से जवाबी फायरिंग की गई। इस दौरान दोनों आरोपी गोलियां लगने से घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें गुरु नानक देव अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस कमिश्नर रणजीत सिंह ढिल्लों ने इसकी अधिकारिक पुष्टि करते बताया कि आरोपियों ने गिरफ्तारी के बाद एनआरआई पर गोली चलने की साजिश में अहम खुलासे किए हैं।
पुलिस कमिश्नर के मुताबिक घायल दोनों शूटर्स का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इससे पहले पुलिस ने मामले में एनआरआई के पूर्व ससुर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। एनआरआई पर गोली चलाने और जान से मारने की सुपारी यूएसए से दी गई है। मामला पारिवारिक रंजिश का ही निकला था। अब शूटर्स द्वारा किए नए खुलासों के आधार पर पुलिस आगे की जांच कर रही है।
————-