पत्नी के नाम से खरीदा था 500 रुपए वाला टिकट 50 साल लाटरी खरीदी, अब जाकर बने करोड़पति
जालंधर 27 अगस्त। वाकई किस्मत चमकना इसे ही कहते हैं, जैसे कस्बा आदमपुर में बुजुर्ग कबाड़ी प्रीतम लाल जग्गी एकाएक मालामाल हो गए। पचास साल से लगातार टिकट खरीदने के बाद आखिरकार उनकी ढाई करोड़ रुपए की लॉटरी निकली आई।
जानकारी के मुताबिक 67 साल के जग्गी ने लॉटरी का यह टिकट राखी के मौके पर 500 रुपए में खरीदा था। वह बेटे के साथ मिलकर कबाड़ी का काम करते हैं। उन्हें अखबार में देखकर पता चला कि उनकी लॉटरी लग गई है। हालांकि उन्हें इस बात पर भरोसा नहीं हुआ। कुछ ही देर बाद जब लॉटरी बेचने वाली एजेंसी का उन्हें फोन आया तो तब उन्हें इस बात पर यकीन हुआ।
आदमपुर के ही रहने वाले जग्गी के मुताबिक पिछले 50 सालों से टिकट खरीद रहे थे। पिछले हफ्ते उन्होंने यह लक्की लॉटरी टिकट शहर से आए सेवक नाम के व्यक्ति से खरीदा था। इस बार उन्होंने अपने नहीं, पत्नी अनीता जग्गी उर्फ बबली के नाम से टिकट खरीदा था। ढाई करोड़ का इनाम निकलने के बाद उनका परिवार खुशी से झूम उठा। जग्गी कहते हैं कि पैसा मिलने पर वो पूरी रकम का करीब 25 प्रतिशत पैसा सामाजिक कार्यों में लगाएंगे। बाकी रकम से अपना मकान और दुकान बनाएंगे।
———–