watch-tv

हाय बिजली ! लुधियाना के पॉश इलाके गुरदेव नगर में 16 घंटे रहा पावर-कट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

उमसभरी गर्मी में 16 घंटे बिजली गुल रहने पर कोई संतुष्टीजनक जवाब नहीं

लुधियाना 27 अगस्त। महानगर के पॉश इलाके गुरदेव नगर में सोमवार रात नौ बजे से बिजली सप्लाई ठप हो गई थी। इलाके में रहने वाले कारोबारियों और अन्य लोगों ने पावरकॉम आफिस में ऑनलाइन कंप्लेंट्स कीं। वहां से रटा-रटाया जवाब मिला कि जल्द ही बिजली सप्लाई बहाल हो जाएगी।
यहां रहने वाले बुजुर्ग इंडस्ट्रियलिस्ट सुभाष मोंगा ने बताया कि लंबे इंतजार के बाद मंगलवार दोपहर में करीब 16 घंटे बाद बिजली सप्लाई बहाल हुई। उन्होंने रोष जताया कि कई दशकों से महानगर में पावर-सिस्टम अपग्रेड करने के दावे किए जाते रहे हैं। इसके बावजूद हर मौसम में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था लचर रहती है। ऐसे में लोगों के बिजली पर निर्भर तमाम उपकरण ठप रहते हैं। उमसभरी गर्मी में खासकर मरीजों और बुजुर्गों को परेशानी होती है।
विभागीय स्तर पर घोर-लापरवाही से रोष :
उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों से यहां रहने वाले समाजसेवी रविंदर घई ने भी कई बार संपर्क किया, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी को लेकर कोई संतुष्टीजनक जवाब नहीं मिला। साथ ही रोष जताया कि बीते दिनों इसी एरिया में पावरकॉम की घोर-लापरवाही के चलते यहां बड़ा हादसा होते बचा था। बरसात के चलते पेड़ गिरने से बिजली के कई पोल भी गिर गए थे। जबकि एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। बिजली के तार सड़क पर पड़े रहे, यह तो शुक्र रहा कि किसी को करंट नहीं लगा। वहीं से स्कूलों की बसें भी निकलती हैं। इलाका निवासियों ने बिजली विभाग से कई बार तारों से टच होने वाले पेड़ों की छंटाई करने को भी कहा था, लेकिन हादसा होने के बाद ही विभाग हरकत में आया था।
———–

Leave a Comment