सीएम भगवंत मान ने लॉन्च किया ‘खेड़ा वतन पंजाब दिवस’ तीसरे वर्जन का टी-शर्ट और लोगो

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ/यूटर्न/27 अगस्त: पंजाब के मुखयमंत्री भगवंत सिंह मान प्रदेश के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं। सीएम भगवंत मान ने आज प्रदेश की जनता को श्रीकृष्ण जन्माष्ठमी की शुभकामनाएं दी। इसी साथ उन्होंने ‘खेड़ा वतन पंजाब दिवस’ के तीसरे वर्जन के लिए टी-शर्ट और लोगो लॉन्च किया है। बता दें कि राज्य में ‘खेड़ा वतन पंजाब दिवस’ की शुरुआत 29 अगस्त से होगी है।
5 लाख खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
‘खेड़ा वतन पंजाब दिवस’ के लोगो और टी-शर्ट लॉन्च के दौरान सीएम मान ने कहा कि इस मेगा खेल आयोजन का शुभारंभ राष्ट्रीय खेल दिवस पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 29 अगस्त को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद का जन्मदिन भी है। सीएम मान ने आगे कहा कि 2 महीने तक चलने वाला खेल का ये महाकुंभ संगरूर के वार हीरोज स्टेडियम से शुरू होगा। इसके साथ ही सीएम भगवंत मान ने कहा कि यह बेहद गर्व की बात है कि इस बार करीब 5 लाख खिलाड़ी 37 खेलों के 9 आयु समूहों में पदक के लिए खेल में हिस्सा ले रहे हैं।
विजेताओं को बांटे जाएंगे 9 करोड़ रुपये
सीएम भगवंत मान ने कहा कि विजेताओं को 9 करोड़ रुपये से ज्यादा का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहली बार पैरा खेलों में एथलेटिक्स, बैडमिंटन और पावर लिफिटंग को भी ‘खेडा वतन पंजाब दिवस’ में शामिल होंगे। सीएम मान ने कहा कि इन तीनों खेलों में पंजाब के पैरा एथलीट पेरिस पैरालंपिक में भाग ले रहे हैं। सीएम मान ने बताया कि ‘खेडा वतन पंजाब दिवस’ का आयोजन युवाओं की असीम ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाना है, ताकि वह नशों की बुराई से दूर रहे। इसके दूसरा सीजन साल 2023 में करवाया गया था। इसमें 4.5 लाख खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था और 12,500 विजेता खिलाडिय़ों को 8.87 करोड़ रुपये की राशि बांटी गई थी।
————-

युद्ध नाशियां विरुद्ध: ‘सुरक्षित पंजाब’ नशा विरोधी हेल्पलाइन पर नागरिकों की सलाह से 1 मार्च से अब तक 5562 एफआईआर दर्ज 1 मार्च, 2025 से 26,995 ड्रग तस्कर पकड़े गए; 1096 किलोग्राम हेरोइन, 380 किलोग्राम अफीम, 12.43 करोड़ रुपये की ड्रग मनी जब्त विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने लोगों से सुरक्षित पंजाब हेल्पलाइन 97791-00200 के माध्यम से गुमनाम रूप से नशा तस्करों के बारे में जानकारी साझा करने का आह्वान किया पुलिस टीमों ने 1 मार्च से रोकथाम के तहत 1153 संपर्क बैठकें और छात्रों के साथ 4293 बैठकें आयोजित की हैं

पंजाब में पिछली अकाली-भाजपा और कांग्रेस सरकारों से विरासत में मिले आबकारी बकाये की वसूली तेज: हरपाल सिंह चीमा चालू वित्त वर्ष में 1.85 करोड़ रुपये की वसूली; 20.31 करोड़ रुपये मूल्य की 27 संपत्तियां बेची जाएंगी सितंबर के पहले दो हफ्तों में श्री मुक्तसर साहिब, फाजिल्का, मानसा में 14 संपत्तियों की नीलामी आबकारी विभाग का लक्ष्य 67 लंबित बकाया मामलों से पर्याप्त राजस्व वसूली करना है पिछली अकाली-भाजपा सरकारों की तुलना में पारदर्शी शासन के प्रति आप सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला गया

युद्ध नाशियां विरुद्ध: ‘सुरक्षित पंजाब’ नशा विरोधी हेल्पलाइन पर नागरिकों की सलाह से 1 मार्च से अब तक 5562 एफआईआर दर्ज 1 मार्च, 2025 से 26,995 ड्रग तस्कर पकड़े गए; 1096 किलोग्राम हेरोइन, 380 किलोग्राम अफीम, 12.43 करोड़ रुपये की ड्रग मनी जब्त विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने लोगों से सुरक्षित पंजाब हेल्पलाइन 97791-00200 के माध्यम से गुमनाम रूप से नशा तस्करों के बारे में जानकारी साझा करने का आह्वान किया पुलिस टीमों ने 1 मार्च से रोकथाम के तहत 1153 संपर्क बैठकें और छात्रों के साथ 4293 बैठकें आयोजित की हैं

पंजाब में पिछली अकाली-भाजपा और कांग्रेस सरकारों से विरासत में मिले आबकारी बकाये की वसूली तेज: हरपाल सिंह चीमा चालू वित्त वर्ष में 1.85 करोड़ रुपये की वसूली; 20.31 करोड़ रुपये मूल्य की 27 संपत्तियां बेची जाएंगी सितंबर के पहले दो हफ्तों में श्री मुक्तसर साहिब, फाजिल्का, मानसा में 14 संपत्तियों की नीलामी आबकारी विभाग का लक्ष्य 67 लंबित बकाया मामलों से पर्याप्त राजस्व वसूली करना है पिछली अकाली-भाजपा सरकारों की तुलना में पारदर्शी शासन के प्रति आप सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला गया