सोनाली शर्मा बनी शो स्टॉपर किया हिमाचल प्रदेश का फिर से नाम रोशन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर 27 Aug : मॉडलिंग का मिस और मिसेज इंडिया नेक्स्ट ग्लैमर क्युन 2024 का बहुत बड़ा शो आयोजित किया गया। जिसे कि मीत संधू जी के द्वारा आयोजित करवाया गया ल,जिसमें पंजाबी सेलिब्रिटी भी भारी संख्या में आए हुए थे और 45 से ऊपर गेस्ट, 50 के ऊपर सेलिब्रिटी गेस्ट 300 के ऊपर दर्शक आए हुए थे । सोनाली शर्मा ने बताया कि इस शो में सबसे बड़ी बात यह थी कि छोटे बच्चों को भी स्पेशल वाक करने का मौका दिया गया।सभी प्रतिभागियों ने बहुत अच्छा काम किया आपको बता दे कि इस शो की मेन मॉडल कांगड़ा जिला की सोनाली शर्मा जो कि‌ शो स्टॉपर मॉडल थी ।उन्होंने बेहतरीन वॉक की और शो को खत्म करके मिस इंडिया नेक्स्ट ग्लैमर क्युन शो स्टॉपर का ताज अपने नाम किया और

जिले ओर हिमाचल का नाम जीरकपुर में रोशन किया।आपको बता दे कि इस से पहले भी सोनाली शर्मा कई राष्ट्रीय और अंतरास्ट्रीय अवॉड अपने नाम कर चुकी है ।