watch-tv

अमृतसर में एनआरआई पर फायरिंग मामले में 3 आरोपी होशियारपुर में छिपे थे, दबोचे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

इनमें शामिल हो सकते हैं दोनों शूटर्स, पुलिस की रेड से व्यस्त बाजार में मच रहा हड़कंप

होशियारपुर 26 अगस्त। यहां भीड़भाड़ वाले गौशाला बाजार में गैंगस्टरों के छिपे होने की भनक लगते ही पुलिस पुलिस ने घेराबंदी कर ली। इसी एरिया में धर्मशाला लाला लक्ष्मण दास सूद में अमृतसर के तीन गैंगस्टर छिपे हुए थे। जो अमृतसर के दुबुर्जी में दो दिन पहले एनआरआई सुखचैन सिंह पर फायरिंग के मामले में आरोपी बताए गए। होशियारपुर और अमृतसर पुलिस की इस ज्वाइंट रेड से पूरे इलाके में हड़कंप मचा रहा।
जानकारी के मुताबिक हिरासत में तीन लोगों को लेने के बाद पुलिस ने धर्मशाला के अंदर ही लंबा समय आरोपियों से पूछताछ की। इसके बाद आरोपियों को गाड़ियों में बैठा अमृतसर के लिए रवाना हो गई। चर्चा रही कि इन आरोपियों में ही एनआरआई पर फायरिंग करने वाले दोनों शूटर्स भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि पुलिस ने शूटर्स वाले मुद्दे पर अधिकारिक पुष्टि नहीं की। होशियारपुर के एसपी सरबजीत सिंह के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर की सबसे पुरानी धर्मशाला में गैंगस्टर ठहरे हुए है। जिन्होंने धर्मशाला में अपना आधार कार्ड भी जमा कराया था। आज सुबह अमृतसर और होशियारपुर पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में बदमाश काबू किए गए। अमृतसर वाले केस में ही तीनों आरोपी हैं। आरोपियों से अभी और पूछताछ होनी है।
शूटर फरार थे, अब तक 8 काबू :
एनआरआई पर फायरिंग केस में शूटर्स गुरिंदर सिंह सुक्खा गरनेड निवासी कपूरथला और जालंधर निवासी गुरकीरत सिंह गुरी फरार चल रहे थे। वहीं पुलिस इस मामले में सोमवार को होशियारपुर से पकड़े तीन आरोपियों के अलावा पांच अन्य को अरेस्ट कर चुकी है। इनमें घायल एनआरआई की पहली मृतक पत्नी का पिता सरवन सिंह भी शामिल है। गौरतलब है कि पुलिस ने उसे होशियारपुर के ही टांडा इलाके में उसके घर से अरेस्ट किया था। एनआरआई पर हमले की प्लानिंग अमेरिका में हुई थी। प्लानिंग करने वाले उसकी सपहली पत्नी के मायके वाले ही हैं, जो अमेरिका में ही रह रहे हैं। अमृतसर पुलिस कमिश्नर रणजीत सिंह ढिल्लों के मुताबिक यह एक पारिवारिक मामला था। पुलिस जांच में ये भी स्पष्ट हो चुका है कि हमलावरों को पैसे मृतक पत्नी के भाई ने ट्रांसफर किए थे।
————-

Leave a Comment