watch-tv

ढ़ाबे पर खाना खाने आए दो दोस्तों से पिस्तौल की नोक पर छीनी कार, GPS सिस्टम से ट्रेस हुई गाड़ी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 26 अगस्त। जगराओं में एक ढ़ाबे पर खाना खाने के लिए आए  दो दोस्तों से दो बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर  वैगनआर कार लूट ली। युवकों ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने एक के सिर में हथियार से वार कर जख्मी कर दिया। जिसके बाद कार भगा लगी। इस दौरान एक युवक ने उन्हें रोकना चाहा तो बदमाश उसे कार के साथ ही कुछ दूरी तक घसीटते ले गए। जिसके बाद फरार हो गए। हालाकि कार में जीपीएस सिस्टम लगा होने के चलते बदमाश कार रास्ते में छोड़कर भाग निकले। थाना जगराओं की पुलिस ने कार कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। जानकारी मुताबिक मोगा निवासी अनुज और उनका दोस्त रीजू सूद दोनों जगराओं के प्रदेशी ढाबा पर डिनर करने आए थे। रीजू ने बताया कि जैसे ही अनुज के साथ वह कार में बैठे तो दो युवक कार की पिछली सीट पर आकर बैठ गए। बदमाशों ने उनसे कहा कि वह कार से बाहर निकल जाए उनके पास हथियार है। अनुज ने कार की चाबी निकल कर कार से बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन एक बदमाश ने उसके सिर पर हमला कर दिया। दोनों को गाड़ी से बाहर निकल कर बदमाश कार लेकर भागे। अनुज ने कार को रोकने की कोशिश भी की लेकिन बदमाश अनुज को कुछ मीटर तक घसीट कर ले गए।

जीपीएस सिस्टम की वजह से ट्रेस हुई कार
लूट के बाद अनुस ने इसकी जानकारी 112 पर पुलिस कंट्रोल रूम पर दी। कार में जीपीएस सिस्टम लगा होने के चलते अनुज को उसकी लोकेशन आती रही। उसी लोकेशन के जरिए पुलिस ने नाकाबंदी कर दी। बदमाश पुलिस नाकाबंदी देखकर कार को बरनाला नजदीक एक गांव में छोड़ कर भाग गए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Leave a Comment