हरियाना/यूटर्न/26 अगस्त: बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत के किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयान पर नया विवाद छिड़ गया है। जिस कारण भाजपा घिर गई है और इसका भुगतान उसे आने वाले विधानसभा में चुकाना पड सकता है। इसको लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि जल्दी ठीक हो जाओ कंगना, आखिर बीजेपी वालों को देश के अन्नदाता से इतनी नफरत क्यों है? बीजेपी ने तो हमेशा हमारे अन्नदाताओं पर झूठ, फरेब, साजिश और अत्याचार किया है और एक बार फिर हमारे अन्नदाताओं पर भाजपा की सांसद ने अनर्गल आरोप लगाया है। रणदीप सुरजेवाला ने सवाल करते हुए आगे लिखा, क्या बीजेपी की चुनावी रणनीति के हिसाब से कंगना ने किसान पर ये घटिया आरोप लगाया है? क्या कंगना के सिर्फ शब्द थे या फिर कॉपी किसी और ने लिखी है? अगर नहीं तो फिर देश के प्रधानमंत्री, हरियाणा के मुखयमंत्री और तमाम बीजेपी सांसद-विधायक इस मसले पर खामोश क्यों हैं?
‘मैडम को सत्ता का नशा या किसी और तरह का’
वहीं हरियाणा कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट कर लिखा गया, 750 किसानों को शहादत को अपमानित करते हुए बीजेपी सांसद हरियाणा के किसानों को देशद्रोही बता रही है। मैडम, सत्ता का नशा हो या किसी और तरह का, ज्यादा दिन नहीं टिकता। हरियाणा से बीजेपी का सूपड़ा साफ होने वाला है। एक्स से एक और पोस्ट कर लिखा गया, बीजेपी सांसद कंगना हो सकता है कि आप खुद अपनी कोई फसल उगाकर उसका सेवन करती हों, लेकिन बाकी देश किसानों के उगाये हुए अन्न पर ही पलता है। आपको हमारे किसानों को इस तरह अपमानित करने का कोई अधिकार नहीं। आपका बयान बेहद शर्मनाक है।
क्या बोली थी कंगना रनौत?
दरअसल, कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि किसान आंदोलन के समय अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं होता तो पंजाब को भी बांग्लादेश बना दिया जाता। किसान आंदोलन के समय पंजाब में उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे। वहां भी रेप और हत्याएं हो रही थीं। सरकार ने किसान बिल को वापस ले लिया वरना उपद्रवियों की लंबी प्लानिंग थी वो कुछ भी कर सकते थे।
————–
