जगराओं 25 अगस्त। जगराओं के गांव काउंके कलां में 20 साल पुराने नौकर को काम के लिए डांटने पर उसने चारपाई के बाले से बुजुर्ग मालिक की हत्या कर डाली। आरोपी ने बुजुर्ग पर सोते हुए वार किया। जिस कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान चरण सिंह (60) के रुप में हुई है। मामले की सूचना मिलने पर जगराओं पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। पुलिस ने चरण सिंह के बेटे सुखविंदर के बयानों पर मामला दर्ज किया है। सुखविंदर सिंह ने बताया कि वह पूरा परिवार खेतीबाड़ी करता है। करीब 22 साल से उनके घर पर शंभू नामक नौकर काम करता है। एक दिन पहले आपस में शंभू को काम के सिलसिले में चरण सिंह ने डांट दिया था। उसी बात का शंभू ने गुस्सा कर लिया। उसने इस बात की रंजिश रख ली। रात को चरण सिंह अपने कमरे में सो रहा था। तभी उसका नौकर कमरे में आया और उसने बेरहमी से उसके सिर पर लगातार कई वार किए। जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एएसआई सुरजीत सिंह ने कहा कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश में रेड की जा रही है।
काम के लिए डांटने पर 20 साल पुराने नौकर ने कर डाली किसान की हत्या, सोते हुए बाले से किए वार
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं