watch-tv

बीसीएम फोकल प्वाइंट लुधियाना में किंडरगार्टन विभाग ने मनाई कृष्ण जन्माष्टमी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 24 Aug : बीसीएम फोकल प्वाइंट में किंडरगार्टन विभाग द्वारा ,’कृष्ण जन्माष्टमी’ का त्योहार बहुत श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नन्हे- मुन्ने छात्र श्री कृष्ण के रूप में हाथ में बांँसुरी, सिर पर मोर मुकुट धारण करके और छात्राएं राधा और यशोदा के मनमोहक रूप में सुंदर- सजीली पोशाक पहन कर आए। उनकी मनमोहक छवि ने सभी के हृदय को आकर्षित कर लिया। कार्यक्रम के दौरान, बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से जन्माष्टमी का उत्सव मनाया। हेड अकादमिक सिंपल वर्मा ने विद्यार्थियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं।प्रिंसिपल नीरू कौड़ा ने विद्यार्थियों के योगदान की सराहना करते हुए शिक्षा में सांस्कृतिक व आध्यात्मिक मूल्यों के महत्व पर बल दिया।

Leave a Comment