जीरकपुर शहर में चारों तरफ अवैध निर्माण कार्य जोरों पर 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नगर कौंसिल के अधिकारी मूक दर्शक बने ,निर्माण करता बिना किसी डर के धड़ल्ले से अपना निर्माण कार्य जारी रखे हुए

 

जीरकपुर 23 Aug : शहर में चारों तरफ अवैध निर्माण कार्य जोरों पर है और नगर कौंसिल के अधिकारी मूक दर्शक बने हुए हैं। निर्माण करता बिना किसी डर के धड़ल्ले से अपना निर्माण कार्य जारी रखे हुए हैं नगर कौंसिल द्वारा शिकायत के आधार पर एक दो बार मौके पर जाकर निर्माण कार्य रुकवा दिया जाता है। एंक्रोचमेंट टीम के काम रुकवा कर दफ्तर में वापस पहुंचने तक निर्माण करता फिर से अपना निर्माण कार्य शुरू कर लेता है। जैसे ही शनिवार तथा रविवार के दिन आते हैं तो निर्माण करता अपनी इमारत का लेंटर डालकर इसे मुकम्मल कर लेता है और अगले लेंटर की तैयारी शुरू हो जाती है और अगला लेंटर भी शनिवार और रविवार के दिन ही डाला जाता है। इसलिए शनिवार और रविवार को अवैध निर्माण कर्ताओं के लिए वरदान के दिन कहा जाता है और इस बार तो वरदान के तीन दिन हो गए हैं क्योंकि सोमवार को भी सरकारी छुट्टी होने के कारण अधिकारी आराम करेंगे और अवैध निर्माण करता अपना काम करेंगे।

 

बॉक्स :::

 

सिगमा सिटी चौक में चल रहा है चौथी मंजिल का अवैध निर्माण:::

 

जीरकपुर शहर में हर तरफ अवैध निर्माण निरंतर चल रहे हैं और मुकम्मल भी हो रहे हैं लेकिन नगर कौंसिल द्वारा किसी पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। अगर अकेले लोहगढ़ क्षेत्र की बात करें तो यहां पर भी बहुत से अवैध निर्माण कार्य चल रहे हैं पटियाला रोड से लेकर सिगमा सिटी चौक तक कई ऐसे होटल खुल गए हैं जिनका शोरूम या दुकान का ही नक्शा पास करवाया गया है लेकिन उनको होटल बना दिया गया है या बनाया जा रहा है। सिगमा सिटी चौक में पहुंचते ही एक बड़ी इमारत बन रही है जिसकी तीन मंजिलें मुकम्मल होकर चौथी मंजिल का भी लेंटर डलने जा रहा है जो कि वरदान के इन तीन दिनों में डल जाएगा लेकिन यहां पर भी कोई रोकने वाला नहीं आएगा क्योंकि इन तीन दिनों में अधिकारी तो सिर्फ आराम करेंगे और ऐसे अवैध निर्माण करता वरदान के दिनों में अपना काम करेंगे। जिससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां पर सब मिली भगत से ही चल रहा है।

बॉक्स :::

 

क्या कहना है बिल्डिंग इंस्पेक्टर सरबजीत सिंह का :::

इस संबंधी बात करने पर नगर कौंसिल जीरकपुर के बिल्डिंग इंस्पेक्टर सरबजीत सिंह ने कहा की कल टीम भेज कर इस निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया था और आज फिर से इसका काम भी रुकवाया गया है और इस नोटिस भी निकल गया है इसके बाद बिजली विभाग को भी एक पत्र लिख दिया गया है जिसमें इस निर्माण करता को बिजली का कनेक्शन न देने के लिए कहा गया है।

 

बॉक्स :::

 

बंद करवाने के बावजूद भी चल रहा है निर्माण कार्य ::::

नगर कौंसिल की टीम द्वारा लगातार दो दिन वीरवार तथा शुक्रवार को काम बंद करवाने तथा शुक्रवार को निर्माण करता को नोटिस जारी करने के बावजूद भी यहां पर निर्माण कार्य निरंतर जारी है और निर्माण करता द्वारा सरेआम चौक में निडर होकर धड़ल्ले से अपना निर्माण कार्य किया जा रहा है और वरदान के इन तीन दिनों का फायदा उठाया जा रहा है। यहां पर एक बड़ा प्रश्न उठता है की नगर कौंसिल द्वारा कार्रवाई किए जाने के बावजूद भी यहां पर निर्माण कार्य कैसे चल रहा है? क्या इसमें किसी अधिकारी की मिलीभगत है? क्या निर्माण करता कि किसी राजनेता तक पहुंच होने के कारण वह अपना काम नहीं रोक रहा? क्या नगर कौंसिल के अधिकारी बिल्डिंग बायलॉज को लागू करवाने के लिए दृढ़ नहीं है? यह तो आने वाला समय ही बताया कि अवैध निर्माण करता हूं के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है फिलहाल अवैध निर्माण करता नोटिस जारी होने के बावजूद भी बिना किसी डर से अपना काम कर रहे हैं।