लुधियाना 23 अगस्त। लुधियाना ट्रैफिक पुलिस की और से ड्राइविंग करने वालों अंडर एज युवाओं के चालान करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। इस दौरान शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर में कई जगह नाके लगाए गए। एक्टिवा लेकर स्कूल जाने वाले लड़के व लड़कियों के चालान किए गए। वहीं उन्हें आगे से ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने के लिए कहा गया। हालाकि एक तरफ जहां पंजाब पुलिस की और से ट्रैफिक नियम फॉलो कराने को चालान प्रक्रिया शुरु की गई है, वहीं दूसरी तरफ कई लोगों द्वारा अभी भी सरेआम नियम तोड़े जा रहे हैं। लुधियाना में एक वाहन चालक द्वारा बाइक पर चार स्कूली बच्चों को बैठाकर ले जाया जा रहा था। इस तरह सरेआम नियम तोड़े जा रहे हैं। स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए ही प्रशासन द्वारा यह कदम उठाए जा रहे हैं। लेकिन कई पेरेंट्स खुद ही अपने बच्चों की जान जोखिम में डाल रहे हैं।
लुधियाना में अंडर एज के चालान शुरु, लोग फिर भी सरेआम तोड़ रहे रूल्स
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं