शर्मनाक : लिंक रोड पर जख्मी पड़े दोनों दोस्तों की मदद तो दूर, दो कार उनको टक्कर मारकर निकलीं
लुधियाना 23 अगस्त। वाकई आज के दौर में इंसानियत दम तोड़ती जा रही है। महानगर में एक दिल दहलाने वाला सड़क हादसा हो गया। चीमा चौक फ्लाईओवर पर एक कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मारी, लेकिन चालक ने रुका नहीं और कार भगा ले गया। फिर पीछे से आई दो कार सड़क पर तड़प रहे दोनों युवकों और उनकी बाइक में टक्कर मारते हुए निकल गईं।
इस दर्दनाक हादसा का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह वीरवार की रात करीब एक बजे का बताया जा रहा है। जिसमें चीमा चौक फ्लाईओवर पर एक ब्रेजा कार ने दो बाइक सवारों को टक्कर मारी। इसके बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। बाइक समेत दोनों युवक खून से लथपथ होकर सड़क पर तड़पते रहे। फ्लाईओवर होने के कारण पीछे से आ रही एक थार ने पहले घायल युवकों की बाइक को टक्कर मारी, फिर साइड से निकाल भाग गया।
वीडियो फुटेज के मुताबिक कुछ सैकेंड बाद ही एक और कार फ्लाईओवर से गुजरी। उसने भी दोनों जख्मी युवकों और उनकी बाइक को टक्कर मार दी। यह कार तो बाइक को काफी दूर तक घसीटती ले गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके एक साथी की इलाज के दौरान मौत हो गई।
मरने वाले दोनों युवक थे दोस्त : मरने वाले सुखराम 29 साल और बनवारी कश्यप 27 साल के थे। सुखराम के भाई संदीप के मुताबिक मरने वाला उसका बड़ा भाई था। उनका परिवार विश्वकर्मा कॉलोनी में रहता है। सुखराम अपने दोस्त बनवारी कश्यप के साथ बाइक पर चीमा चौक की ओर गया था। कुछ देर बाद एंबुलेंस के ड्राइवर का फोन आया। उसने बताया कि सुखराम और बनवारी का एक्सिडेंट हो गया है। जब वह मौके पर पहुंचा तो बनवारी की मौत हो चुकी थी। सुखराम की हालत गंभीर थी और अस्पताल पहुंचते ही उसकी भी मौत हो गई। मृतक सुखराम यूपी के इटावा का रहने वाला था। वह काफी समय से लुधियाना में फोटोग्राफरी का काम करता था। मृतक बनवारी कश्यप यूपी के गोंडा जिले का रहने वाला था। वह एक फैक्ट्री में सुपरवाइजर का काम करता था। पुलिस चौकी जनकपुरी के इंचार्ज कपिल शर्मा के मुताबिक हादसे की सीसीटीवी फुटेज मिली है। जिसके आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस जल्द ही उसे पकड़ लेगी।
——–