watch-tv

केंद्र सरकार को पीएसयूस और बैंको में अपनी भागीदारी ऑफ लोड कर कैपिटल फ्लो को सही दिशा देने की जरूरत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पीएसयू और बैंको में अपनी भागीदारी ऑफ लोड कर कैपिटल फ्लो को सही दिशा देने की जरूरत

 

निवेश के अच्छे अवसरों की कमी का शैल कंपनियों को मिला रहा लाभ :

नई दिल्ली 22 अगस्त : कोविद के बाद युवा वर्ग में स्टॉक मार्किट का रुझान निरंतर बढ़ता जा रहा है वर्तमान समय की बात करें तो कैपिटल मार्किट में 50 करोड़ रु मासिक का फ्लो देखने को मिल रहा है जबकि इसके विपरीत बाजार में पर्याप्त निवेश अवसरों की कमी के कारण ज्यादातर कैपिटल फ्लो का फायदा अच्छे निवेशकों की बजाय शैल कंपनियों को मिलता नजर आ रहा है मार्किट एक्सपर्ट्स की माने तो सरकार को पीएसयूस और बैंको में अपनी भागीदारी ऑफ लोड कर कैपिटल फ्लो को सही दिशा देने की जरूरत है ।

सरकार की कोशिशों से भारतीय शेयर बाजार आज पूरे विश्व के निवेशकों के लिए बेहतरीन अवसर प्रदान कर रहा है जिसके उदाहरण पिछले 10 वर्षो में मार्किट का रुझान के रूप में देखने को मिल रहा है। लेकिन केंद्र सरकार और सेबी बाजार के इस अवसर को सही ढंग से कैश नहीं कर पा रही नतीजा अगर समय रहते कैपिटल मार्किट के इस फ्लो को सही दिशा नहीं दी गई तो ये बबल की तरह फट सकता है और बाजार की और बढ़ा युवा निवेशकों का भरोसे को ठेस पहुंच सकती है। कैपिटल मार्किट में डिमांड और सप्लाई में बड़ा अंतर है जिसका लाभ न चाहते हुए भी शैल कम्पनिया उठा रही है। जबकि सरकार को चाहिए की पिछले समय में पीएसयू और बैंको को स्पोर्ट करने के लिए उनमें बधाई गई अपनी भागीदारी को इस सुनहरी अवसर पर ऑफ लोड कर एक सूझवान निवेशक की तरह जहाँ अपना मुनाफा बढ़ाए वहीं बाजार में निरंतर बढ़ रहे नए निवेशकों को सही अवसर उपलब्ध करवाते हुए उन्हें सुरक्षा प्रदान करे।

 

अच्छे अवसरों की कमी का शैल कंपनियों को मिला रहा लाभ : गर्ग

गर्ग एक्रेलिक के एमडी और निवेशक राजीव गर्ग ने कहा की बुरे दौर में सरकार ने पीएसयू और बैंकों में निवेश कर एक दूरदर्शीता का प्रमाण दिया था वही अब बाजार के इस कैपिटल फ्लो में अपनी लिएबिल्टी काम करते हुए जहां सरकार अपना प्रॉफिट बढ़ा सकती है वही बाजार को निवेश के सही अवसर भी प्रदान करवाते हुए डिमांड एंड सप्लाई के गैप को भी सही दिशा दे सकती है। अन्यथा शैल कंपनियों में निवेश से सरकार की साख को धक्का लगा सकता है।

Leave a Comment