Listen to this article
चंडीगढ़/यूटर्न/22 अगस्त। पंजाब में राज्य सरकार ने जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार को अवकाश घोषित किया है। इस दौरान सभी सरकारी कार्यालय और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।
जानकारी के मुताबिक सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। ऐसे में अब लोगों के सरकारी काम शुक्रवार के बाद सीधे मंगलवार को होंगे। क्योंकि शनिवार को सरकारी कार्यालय बंद रहते हैं। वहीं, कई लोगों के लिए इस सप्ताह तीन दिन की छुट्टी का संयोग भी बन रहा है। महीने के चौथे शनिवार को सभी बैंक बंद रहते हैं। इसी तरह अधिकतर निजी स्कूल भी शनिवार को बंद रहते हैं। 24 अगस्त को शनिवार पड़ रहा है, जबकि 25 अगस्त को रविवार और 26 अगस्त को सोमवार को जन्माष्टमी की छुट्टी है। इस हिसाब से तीन दिन की छुट्टी तय मानी जा रही है।
———–