watch-tv

नगरखेड़ा की गूगामाड़ी वार्षिक मेले में हजारों श्रद्धालु नतमस्तक हुए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नगरखेड़ा की गूगामाड़ी वार्षिक मेले में हजारों श्रद्धालु नतमस्तक हुए

डेराबस्सी 21 Aug : तहसील रोड पर तहसील कॉम्पलेक्स के सामने स्थित गूगा माड़ी, नगर खेड़ा मंदिर शहर के बाकी नगर खेड़ा की तुलना में सबसे प्राचीन व विशालतम है। यहां रक्षाबंधन के दिन सालाना छड़ियांवाला मेले के आयोजन पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने परिवार समेत माथा टेका। शहर समेत आसपास गांवों के श्रद्धालुओं ने एक ही परिसर के नीचे बने मंदिरों में दर्जनों देवी देवाताओं के दर्शन किए । श्री गूगा माड़ी नगर खेड़ा सुधार कमेटी, रजि.862, प्रधान यशपाल महेंदू, उप प्रधान दविंदर सूद एवं महासचिव करण ने बताया कि मेले के लिए मंदिर परिसर में जबरदस्त सजावट की गई। प्रसाद समेत खाने-पीने के दर्जनों स्टाल तहसील रोड पर हमेशा की तरह सजाए गए। गूगा माड़ी व नगर खेड़ा के अलावा बाबा बालक मंदिर, शनिदेव मंदिर, श्री राधा कृष्ण, श्री राम, गणेश जी, शेरांवाली माता मंदिर, श्री हनुमान मंदिर, काली माता मंदिर, गोरख धूणा, शिव जी मंदिर, लालां वाला पीर, गूगा माड़ी, बाबा सपल सिंह के मंदिरों पर भी हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने माथा टेका।

 

 

 

डेराबस्सी006: नगरखेड़ा की गूगामाड़ी वार्षिक मेले में हजारों श्रद्धालु नतमस्तक हुए।

Leave a Comment