जीरकपुर 21 Aug : कलकत्ता में महिला डाक्टर के साथ हुए रेप के बाद हत्या के मामले में मंगलवार को बिजली विभाग के कच्चे कर्मचारियों व किसानों द्वारा केंद्र सरकार का पुतला फुका गया और महिला डाक्टर की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मोन भी रखा गया। इस दौरान सरकारों की नाकामी को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। धरने के दौरान पॉवरकाम विभाग के कच्चे मुलाजिमों व किसानों ने केंद्र सरकार से मांग की के महिला डाक्टर के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जाए।
इस दौरान बात करते हुए यूनियन के प्रधान एकम सिंह ने बताया की उनको अपनी मांगो को लेकर धरने पर बैठे हुए आज पांच दिन हो चुके है लेकिन पॉवरकाम के अधिकारियों व ठेकेदारों को कोई फर्क नही पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सभी मांगे जायज है और हमारा अधिकार है जिस के लिए हमें धरना देना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे नही मानी जाती है वह तब तक धरने पर ही रहेंगे। अपने भाषण में उन्होंने यह भी कहा कि कलकत्ता में हमारी बहन के साथ हुई दरिंदगी के कातिलों को अभी तक नही पकड़ा गया है, बल्कि कातिलों को बचाने के लिए जांच को लेट किया जा रहा है। इस दौरान किसान नेताओं ने कहा कि वह बिजली विभाग के कच्चे मुलाजिमों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं क्योंकि सरकारों को अब आदत हो चुकी है के वह हमारे हक नही देना चाहती इस लिए हमें अपने हक लेने के लिए धरने प्रदर्शन करने पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि जब तक इन मुलाजिमों को इनका हक नही मिलता वह इनके साथ डटे रहेंगे।