चंडीगढ/यूटर्न/21 अगस्त: सिक्सर किंग युवराज सिंह पर फिल्म (बायोपिक) बनेगी। सिटी बॉय और देश के सबसे बड़े क्रिकेट खिलाडिय़ों में शुमार युवी के जीवन पर बॉलीवुड फिल्म बनने जा रही है। युवराज सिंह ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर खुद इसकी घोषणा की। चंडीगढ़ में ही जन्मे, पढ़े और क्रिकेट सीखने वाले युवराज ने कहा कि उम्मीद है कि उनकी बायोपिक लाखों लोगों को अपनी चुनौतियों से पार पाने के लिए प्रेरित करेगी। युवराज सिंह का जीवन काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। उन्होंने 17 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। उन्होंने 2007 में टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए थे। इसी मुकाबले में उन्होंने 12 गेंदों में फिफटी लगाई, जो कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड है। वह साल 2011 में वन-डे वर्ल्ड कप के जीत के हीरो रहे हैं। उन्हें ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ का अवॉर्ड मिला। एक तरफ जहां वह अपनी तरफ से टीम को मैच जिताने की पूरी कोशिश कर रहे थे, तो वहीं, दूसरी ओर उनका शरीर एक अलग ही जंग लड़ रहा था। युवराज सिंह कैंसर से पीडि़त थे, लेकिन उन्होंने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात देकर जिंदगी की असली जंग को जीत लिया। अब युवराज सिंह की कहानी पूरी दुनिया बड़े पर्दे पर देखेगी। युवराज पर बनने वाली फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है लेकिन यह तय है कि फिल्म बनेगी और इसमें उनके पूरे क्रिकेटिंग करिअर और लाइफ को दिखाया जाएगा। इस मौके पर युवराज ने कहा कि वह बहुत समानित महसूस कर रहे हैं। क्रिकेट सबसे बड़ा प्यार रहा है और हर उतार-चढ़ाव के दौरान ताकत का सोर्स रहा है। वह उमीद करते हैं कि ये फिल्म लोगों को उनके जीवन के चैलेंज को उबरने और कभी नहीं टूटने वाले पैशन को बरकरार रखने के लिए इंस्पायर करेगी।
पिता ने सिखाया क्रिकेट, खुद देते थे ट्रेनिंग
युवराज सिंह का जन्म 12 दिसंबर 1981 को चंडीगढ़ में हुआ था। उनके पिता योगराज सिंह एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर थे। बचपन में टेनिस और रोलर स्केटिंग युवराज के पसंदीदा खेल थे और वह दोनों में काफी अच्छे थे। उन्होंने नेशनल अंडर-14 रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप भी जीती थी लेकिन उनके पिता ने क्रिकेट पर ध्यान देने को कहा। वह खुद युवराज को हर दिन प्रशिक्षण के लिए ले जाते थे। युवराज ने चंडीगढ़ के डीएवी पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की। 12 नवंबर 2015 को उन्होंने ब्रिटिश अभिनेत्री हेज़ल कीच से सगाई की और 30 नवंबर 2016 को उनसे शादी की। उनके दो बच्चे हैं। युवराज ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 7 प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीते हैं। 2000 से 2017 तक वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रहे। पहला टेस्ट मैच अक्टूबर 2003 में खेला था। वह 2007 से 2008 के बीच भारतीय वनडे टीम के उप-कप्तान भी रहे।
युवराज होंगे छठे क्रिकेट खिलाड़ी, जिन पर बनेगी बायोपिक
युवराज सिंह देश के छठे खिलाड़ी होंगे, जिन पर बायोपिक बनने जा रही है। अब तक पांच क्रिकेट खिलाडिय़ों पर बायोपिक बन चुकी है। इनमें भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की कहानी और उनकी फेमस लव स्टोरी पर अजहर नाम की फिल्म बनी थी। इसमें इमरान हाश्मी ने मुखय किरदार निभाया था। क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर पर एक डॉक्यूमेंट्री बनी है, जिसका नाम सचिन अबिलियन ड्रिमस है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर बनी फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी भारत की प्रसिद्ध क्रिकेट बायोपिक है। इसमें सुशांत सिंह ने मुखय भूमिका निभाई थी। इंडियन प्रीमियर लीग के धाकड़ गेंदबाज प्रवीण तांबे की कहानी पर एक फिल्म बन चुकी है, जिसका नाम कौन प्रवीण तांबे था। इसमें श्रेयस तलपड़े ने मुखय भूमिका निभाई है और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज पर भी एक बायोपिक बन चुकी है, जिसका नाम शाबाश मिथू है।
————–