watch-tv

खाकी-शर्मसार की ! कार सवार तीन पुलिस मुलाजिम बाइक वाले को टक्कर मार भागे, 2 को लोगों ने पकड़ा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लोगों का आरोप, नशे में थे मुलाजिम, हादसे के बाद एक मुलाजिम ने ठेके जाकर शराब खरीदी, लोगों को धमकाया

खन्ना 20 अगस्त। पुलिस महकमे में कुछ मुलाजिम वाकई खाकी को बदनाम करते हैं, ऐसा ही शर्मनाक वाकया यहां देखने को मिला। सोमवार देर रात कार सवार तीन लोगों ने एक बाइक सवार को टक्कर मार बुरी तरह जख्मी कर दिया। लोगों ने घेरकर दो लोगों को तो पकड़ लिया, लेकिन एक भाग निकला।

लोग बताते हैं कि पकड़े गए दो लोगों ने खुलासा किया कि वे तीनों पुलिस मुलाजिम हैं। लोगों का आरोप था कि पकड़े गए लोग शराब के नशे में थे, इसीलिए उनकी कार बेकाबू होने से बाइक सवार को टक्कर मार दी। जबकि घटना के एक घंटे बाद तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। जानकारी के अनुसार  तीन लोग कार में सवार होकर खन्ना से इकोलाहा की तरफ जा रहे थे। रसूलड़ा गांव के पास इस कार ने सामने से आई बाइक पर सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी। कार सवारों ने भागने की कोशिश की तो राहगीरों ने उनको घेर लिया। इसी बीच कार से उतरकर एक व्यक्ति भाग गया। बाकी दो को लोगों ने काबू कर लिया। दो-तीन और लोग कार की चपेट में आने से बचे।

मंदिर बेअदबी कांड में ड्यूटी और ऐसी हालत ! हैरान करने वाला पहलू, पकड़े गए दो लोगों का कहना था कि वे पंजाब पुलिस के मुलाजिम हैं। उनकी ड्यूटी अमृतसर जिले से खन्ना आए हैं। मंदिर में बेअदबी की घटना को लेकर उनकी स्पेशल ड्यूटी लगी है। जिस मामले को लेकर पुलिस के आला अफसर और सरकार कई दिन से परेशान हैं। ऐसे में इन लापरवाह पुलिस मुलाजिमों का कहना था कि वे समराला चौक में ड्यूटी के बाद वापस लौट रहे थे तो रास्ते में हादसा हो गया। एक मुलाजिम ने इलजाम लगाते बचाव में कहा कि बाइक सवार रान्ग साइड से आ रहा था। वे उसे अस्पताल ले जाते, लेकिन लोगों ने हमें पकड़ लिया।

भागा एएसआई फिर ठेके पहुंचा : कार सवार एक मुलाजिम खुद को एएसआई बता रहा था। विरोध कर रहे लोगों के सामने ही उसने पास के ठेके पर पहुंच शराब खरीदी। फिर बेखौफ होकर दलील दी कि मैंने शराब खरीदी है। लंबी ड्यूटी करते हैं, थकावट तो दूर करनी है। उसने पैसे देकर शराब खरीदी है, जिसे जो करना है, कर ले।

आधे घंटे तड़पता रहा घायल : हादसे के करीब आधे घंटे बाद 108 एंबुलेंस मौके पर आई। तब तक घायल सड़क किनारे ही पड़ा तड़पता रहा। लोगों ने उसे खन्ना के सिविल अस्पताल भेजा, जहां से उसको लुधियाना रेफर किया गया। बेहोशी के चलते उसकी पहचान नहीं हो सकी। इस मामले में सदर थाने के एसएचओ हरदीप सिंह ने मामले की जांच के लिए एक अफसर की ड्यूटी लगाने की बात कही।

———–

Leave a Comment