watch-tv

मुद्दे की बात : अब पीएम मोदी जाएंगे पोलैंड और यूक्रेन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मोदी का प्रस्तावित विदेश दौर फिर चर्चा में

पीएम नरेंद्र मोदी जल्द विदेश दौरा करेंगे, जिसे लेकर फिर से चर्चाओं-कयासों का दौर शुरु हो गया है। दरअसल इस बार वह पोलैंड के साथ ही यूक्रेन का दौरा करने वाले हैं। खासकर यूक्रेन-रुस की जंग के बीच उनका प्रस्तावित दौरा सुर्खियां बटोर रहे हैं।

पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के दौरे पर गए थे। यूक्रेन में रूसी हमले के बाद पीएम मोदी का यह पहला रूस दौरा था। मॉस्को पहुंचते ही पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन एक दूसरे से गले मिले तो पश्चिम के मीडिया में इसकी जमकर आलोचना हुई थी। दरअसल पुतिन और मोदी का गले मिलना यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की को रास नहीं आया था। ज़ेलेंस्की ने नौ जुलाई को इस पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि आज रूस के मिसाइल हमले में 37 लोग मारे गए, इसमें तीन बच्चे भी शामिल थे। रूस ने यूक्रेन में बच्चों के सबसे बड़े अस्पताल पर हमला किया। एक ऐसे दिन दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता का दुनिया के सबसे ख़ूनी अपराधी से मॉस्को में गले लगाना शांति स्थापित करने की कोशिशों के लिए बड़ी निराशा की बात है।

अब इस बात को क़रीब डेढ़ महीने हो चुका है और अब पीएम मोदी यूक्रेन के दौरे पर जा रहे हैं। पीएम मोदी रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच 23 अगस्त को यूक्रेन का दौरा करेंगे, जो कि काफी अहम माना जा रहा है। हालांकि, मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पीएम यूक्रेन से पहले पोलैंड पहुंचेंगे और देश के पीएम डोनाल्ड टस्क से मुलाकात करेंगे। पूरे 45 साल बाद ऐसा होने जा रहा है कि भारतीय प्रधानमंत्री पोलैंड का दौरा करेंगे। पोलैंड के पीएम साल 2010 में भारत के दौरे पर आए थे। मोदी ने भारत के अंतर्राष्ट्रीय रिश्तों को मजबूत करने में अहम रोल निभाया है। जानकारी मिली है कि एक तरफ रूस-यूक्रेन जंग के बीच पीएम मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन का दौरा करेंगे। वहीं विदेश मंत्रालय ने बताया है कि पीएम मोदी यूक्रेन से पहले यूरोप के एक ऐसे देश का दौरा करेंगे, जहां पिछले 45 साल से कोई भारतीय प्रधानमंत्री नहीं पहुंचे। पीएम यूरोप के देश पोलैंड का दो-दिवसीय दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 21 से 22 अगस्त तक पौलेंड की राजधानी वॉरसॉ में ठहरेंगे। जहां वो देश के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क से मुलाकात करेंगे। जिसके बाद वो 23 अगस्त को यूक्रेन का दौरा करेंगे और राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे।

भारत के विदेश मंत्रालय के मुताबिक पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने पीएम मोदी को पोलैंड आने का निमंत्रण दिया था। जिसको स्वीकार करते हुए पीएम मोदी इस हफ्ते 21 और 22 अगस्त को पोलैंड का दौरा करेंगे। हालांकि, यह यात्रा इसीलिए भी खास है, क्योंकि हम भारत और पोलैंड के बीच के संबंधों के 70 सालों का जश्न मना रहे हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष के रूप में प्रधानमंत्री टस्क से चार बार मुलाकात की है। साथ ही पीएम ने साल 2022 में देश के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा से फोन पर बातचीत भी की थी। पोलैंड के प्रधानमंत्री टस्क ने साल 2010 में भारत का दौरा किया था। उस समय देश में कांग्रेस सरकार में मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। पोलैंड की राजधानी वारसॉ में पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया जाएगा। जहां वो पीएम डोनाल्ड टस्क से बातचीत करने के साथ ही राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा से भी मुलाकात करेंगे। इसके साथ पीएम मोदी पोलैंड में रह रहे भारतीय समुदाय से भी मुलाकात और बातचीत करेंगे। वह ऐतिहासिक स्मारकों का भी दौरा करेंगे।

भारतीय विदेश मंत्री ने साल 2019 में पोलैंड का दौरा किया था और तत्कालीन विदेश मंत्री ज़बिग्न्यू राउ ने 2022 में भारत का दौरा किया था। हालांकि, पोलैंड में भारतीय नागरिकों की बड़ी जनसंख्या है, जिनकी लगभग तादाद 25,000 है। इसमें करीब 5,000 छात्र शामिल हैं। जिस समय साल 2022 में यूक्रेन और रूस का युद्ध शुरू हुआ था, उसी समय पोलैंड की सरकार और लोगों ने यूक्रेन से भारतीय छात्रों को निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा के दौरान सहायता की पेशकश की थी। तब 4,000 से ज्यादा भारतीय छात्रों को पोलैंड के रास्ते निकाला गया था।

————

 

Leave a Comment