रोहतक पीजीआई से मेडिकल छात्रा का अपहरण, लात-घूसो से पीटा, फेंककर फरार, सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर गिरफतार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना/यूटर्न/19 अगस्त: रोहतक पीजीआईएमएस रोहतक से एक मेडिकल छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है। आरोप है कि सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने छात्रा को 20 घंटे तक बंधक बनाकर रखा और लात-घूसो से पीटा। इसके बाद पीजीआई के गेट पर फेंककर फरार हो गया। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफतार कर लिया है। वहीं, पीजीआई प्रशासन ने डॉक्टर को निष्कासित कर दिया है। पीडि़त छात्रा पीजीआईएमएस में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। वहीं, आरोपी डॉक्टर मनिंदर एमडी एनाटॉमी कोर्स के प्रथम वर्ष का रेजिडेंट है। आरोपी डॉक्टर, छात्रा की कक्षा को कभी-कभी पढ़ाता था। हाल ही में परीक्षाएं होनी है। आरोपी डॉक्टर ने छात्रा को एडमिट कार्ड लेने के लिए बुलाया था। छात्रा जब उसके पास पहुंची, तो आरोपी ने बहाने से कार में बैठा लिया। इसके बाद वह कार घुमाते हुए चंडीगढ़ तक ले गया। आरोप है कि सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने छात्रा से शादी और संबंध बनाने का दबाव बनाया। छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे करीब 20 घंटे तक बंधक बनाकर रखा। इस दौरान छात्रा को बुरी तरह लात-घूसों से पीटा। डॉक्टर की पिटाई से छात्रा के शरीर पर चोट के निशान बन गए। शुक्रवार रात ले जाने के बाद आरोपी शनिवार शाम छात्रा को पीजीआईएमएस के गेट पर फेंककर फरार हो गया। पीडि़त छात्रा ने घटना की सूचना परिजनों को दी। उन्होंने पीजीआईएमएस प्रशासन और पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने अपहरण और मारपीट का मुकदमा दर्ज कर आरोपी डॉक्टर मनिंदर को गिरफतार कर लिया है।
पीडि़त छात्रा का भाई के भाई ने बताया किआरोपी डॉक्टर बहन को पसंद करता था, और वह शादी करना चाहता था। लेकिन, बहन ने इस बात से इन्कार कर दिया और कहा कि पढ़ाई करनी है, इसके बाद शादी के बारे में सोचेगी। इसी बात से नाराज होकर डॉक्टर ने वारदात की। छात्रा किसी से बात करती, तो आरोपी डॉक्टर नाराज हो जाता था। इससे नाराज डॉक्टर छात्रा को अपने साथ ले गया और फिर जबरन कार में घुमाता रहा। विरोध करने पर मारपीट की। इंस्पेक्टर रोशनलाल, पीजीआई थाना ने बताया कि पीडि़ता की शिकायत पर अपहरण और मारपीट का मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।
क्या कहते है निदेशक
डॉ. एसएस लोहचब, निदेशक पीजीआईएमएस ने कहा कि स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, रोहतक प्रत्येक छात्रा/ महिला कर्मचारी की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। यूएचएस प्राधिकरण ने एक स्नातक महिला छात्रा के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना का संज्ञान लिया है। पिछली जांच रिपोर्टों एवं हाल की घटनाओं के आधार पर एमडी एनाटॉमी कोर्स के प्रथम वर्ष के रेजिडेंट को पीजीआईएमएस से निष्कासित कर दिया गया है और उसके प्रवेश पर रोक लगा दी है।
काउंसिलिंग और मेडिकल के बाद छात्रा के बयान दर्ज
रोहतक पीजीआई की मेडिकल छात्रा का अपहरण और बंधक बनाकर मारपीट के मामले में पुलिस ने सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर की गिरफ्तारी के बाद अधिवक्ता और परिजनों के सामने छात्रा की काउंसिलिंग कराई। इसके अलावा छात्रा का मेडिकल भी कराया गया, फिर छात्रा के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराए गए। छात्रा ने बताया है कि आरोपी 16 अगस्त की रात उसे अपने साथ कार से अंबाला और चंडीगढ़ लेकर गया था, और वहीं से मारपीट करते हुए वापस छोड़ गया था। डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।
—————-

Leave a Comment