मुटियार ने नच नच गिद्दे विच पाई धमाल।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कृष्णा वालिया मिस तीज व नैंसी मल्होत्रा ने जीता मिसेज तीज का ताज:

Ludhiana 18 Aug : डायमंड दिया लेडीज क्लब द्वारा आज फिरोजपुर रोड पर एक स्थानीय होटल में तीज का उत्सव बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया जिसका संचालन क्लब की रचना मल्होत्रा ने बहुत ही सुंदर ढंग से किया इसमें लगभग सभी उम्र की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। उत्सब का प्रारंभ फन गेम ब रैम्प वॉक के साथ किया गया इसके बाद आई हुई महिलाओं ने अपने अलग-अलग अंदाज में डांस परफॉर्मेंस , गिद्धा ब भांगड़ा डालकर तीज उत्सव को बहुत ही सुंदर रूप दिया। कृष्णा वालिया को मिस तीज वह श्रीमती नैंसी मल्होत्रा ने मिसेज तीज का ताज जीता जिसपर सभी सदस्यों ने तालिया के साथ बधाई दी व डांस के साथ उनको मुबारकबाद दी।

 

 

क्लब द्वारा आए हुए सभी मेहमानों को उपहार दिए गए इस अवसर पर वनिता मल्होत्रा, सिनम सुलूजा, अमन वालिया, सोनम मांगो, रुशी गोयल शिवानी गोयल,सुमिता जैन, शीतल मोगा, रिचा गांधी,महक सरीन, गुरशरण कौर, मुक्ति वालिया, गीतू चोपड़ा, नेहा अरोड़ा जसलीन कोर, चिंकी मल्होत्रा, मुस्कान गाबा,बबली कक्कड़, हिना मल्होत्रा, महक चोपड़ा, सिमरन, काम्या सेठी, निधि तलवार, प्रीति कोहली, रीमा मोंगा ,नवीन दुआ, साक्षी अरोरा, मोनिका मोंगा ,कविता, सुमन मांगो, रिचा, अमन, मुक्ति, महक, नेहा,कविता, नवीन, गीतिका,शीतल, किरण,नीतू रोजी, साक्षी, निधि, पूजा, मनप्रीत, नीतिका ,मोनिका सिंह ब प्रिया इत्यादि ने भाग लिया

विदेशी गैंगस्टर हैप्पी जट्ट के ड्रग तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; 25.9 किलोग्राम हेरोइन और पिस्तौल के साथ हेयरड्रेसर गिरफ्तार — आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी जट्ट पर 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं, पंजाब पुलिस उसके प्रत्यर्पण के लिए सक्रियता से प्रयास कर रही है: डीजीपी गौरव यादव — गिरफ्तार आरोपी साजन पिछले दो महीने से ड्रोन से गिराई गई हेरोइन की खेप प्राप्त कर रहा था: एसपी एएनटीएफ गुरप्रीत सिंह

विदेशी गैंगस्टर हैप्पी जट्ट के ड्रग तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; 25.9 किलोग्राम हेरोइन और पिस्तौल के साथ हेयरड्रेसर गिरफ्तार — आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी जट्ट पर 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं, पंजाब पुलिस उसके प्रत्यर्पण के लिए सक्रियता से प्रयास कर रही है: डीजीपी गौरव यादव — गिरफ्तार आरोपी साजन पिछले दो महीने से ड्रोन से गिराई गई हेरोइन की खेप प्राप्त कर रहा था: एसपी एएनटीएफ गुरप्रीत सिंह