watch-tv

लुधियाना के ड्रग्स किंगपिन अक्षय छाबड़ा व गोल्डी पर NCB का  एक्शन, डिब्रूगढ़ जेल किए शिफ्ट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 17 अगस्त। लुधियाना में केमिकल सुबस्टांस ड्रग्स के किंगपिन और शराब कारोबारी अक्षय छाबड़ा और जसपाल सिंह गोल्डी को एनसीबी की और से असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया है। दरअसल, दोनों जेल में रहते हुए भी ड्रग्स नेटवर्क को पंजाब में ऑपरेट कर रहे थे। जिसके चलते एनसीबी की और से यह बड़ा एक्शन लिया गया है। पंजाब के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पीआईटी-एनडीपीएस एक्ट के तहत दो ड्रग तस्करों अक्षय छाबड़ा और जसपाल सिंह को असम की डिब्रूगढ़ जेल में भेजा गया है। यह घटनाक्रम एनसीबी द्वारा कुख्यात ड्रग तस्कर बलविंदर सिंह उर्फ ​​बिल्ला हवेलियन को इस कड़े कानून के तहत हिरासत में लेने के चार दिन बाद हुआ है। अक्षय छाबड़ा और जसपाल गोल्डी दोनों ही जेल में रहने के बावजूद अवैध गतिविधियों और ड्रग्स की तस्करी को अंजाम दे रहे हैं। नतीजतन, अक्षय छाबड़ा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत 03 अतिरिक्त एफआईआर दर्ज की गई हैं और जसपाल सिंह उर्फ ​​गोल्डी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत 01 अतिरिक्त एफआईआर दर्ज की गई है।

एनसीबी ड्रग माफिया की तोड़ रही कड़ी

एनसीबी की ओर से की गई यह दूसरी ऐसी कार्रवाई है जिसमें इलाके में जेल में बंद ड्रग माफिया की कड़ी तोड़ने के लिए कदम उठाए गए हैं। इससे पहले 13 अगस्त 2024 को बलविंदर सिंह उर्फ ​​बिल्ला हवेलियां के खिलाफ भी यही कार्रवाई की गई थी। जिसके चलते अब अक्षय और गोल्डी को असम जेल भेजा जा रहा है। ताकि ड्रग रैकेट पर लगाम लगाई जा सके।

2022 में जयपुर एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार
अक्षय अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट का सरगना था और उसे नवंबर 2022 में जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। बाद में जांच के दौरान एनसीबी ने सिंडिकेट के सदस्य जसपाल सिंह उर्फ ​​गोल्डी को गिरफ्तार किया। एनसीबी ने एक बयान में कहा कि जांच से पता चला है कि लुधियाना में स्थित इस ड्रग सिंडिकेट ने पंजाब में आईसीपी (एकीकृत चेक पोस्ट) अटारी और गुजरात में मुंद्रा समुद्री बंदरगाह सहित कई जगहों से करीब 1,400 किलोग्राम हेरोइन की तस्करी की थी। इस मामले में सरगना, तस्करों और दो अफगान नागरिकों सहित बीस लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एनसीबी ने 40 किलोग्राम हेरोइन, 557 ग्राम अफीम जब्त की थी। अब तक, इस सिंडिकेट की 57 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति एनसीबी द्वारा जब्त की जा चुकी है।

Leave a Comment