लुधियान 16 Aug : बीआरएस नगर स्थित राजा के दरबार में 7 सिंतबर से 17 सिंतबर तक आयोजित होने वाले गणपति उत्सव-2024 में देश भर से भक्त शामिल होकर गणपति बप्पा का आर्शीवाद प्राप्त करेगें वही गणपति उत्सव का उपरोक्त जानकारी राकेश बजाज ने रघुनाथ सेवा दल अग्रनगर के चैयरमैन अश्वनी गोयल,समाज सेवी सुरिन्द्र गर्ग,दीपांशू गुप्ता,सुभाष मलिक,प्रदीप बांसल,हर्ष गुप्ता,नवनीत बांसल, एस के जिंदल,अमित जिंदल,विजय गुप्ता,अश्वनी गुप्ता,राजेश गुप्ता,मंजू कुमार, मां बगलामुखी धाम में महंत प्रवीण चौधरी सहित सेवकों को गणपति उत्व का निमंत्रण भेंट किया । महंत प्रवीण चौधरी ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि गणपति बप्पा की अराधना करने से सुख,स्मृद्धि व खुशहाली आती है । बप्पा सच्चे मन से मांगी हर मनोकामनाए पूरी करते है । प्रवीण चौधरी ने राजा के दरबार में आयोजित होने वाले उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि उत्सव के माध्यम से दरबार के सदस्य आज की युवा पीढ़ी को धर्म से जोड़े रख रहे है । उन्होने कहा कि मां बगलामुखी धाम के सेवक गणपति उत्सव में उपस्थित होकर गणपति बप्पा का आर्शीवाद लेगें । रघुनाथ सेवा दल अग्रनगर के चैयरमैन अश्वनी गोयल ने कहा कि धार्मिक आयोजनो में भाग लेकर सर्कीतन सुनने से मन मे पवित्र व निर्मल होता है । सेवक मुकेश घई,अश्वनी गुप्ता,रामपाल शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन सुबह-शाम गणपति बप्पा का विधिवत पूजन होगा व प्रसिद्ध भजन गायको,स्त्री सत्संग सभा विभिन्न भजन मंडलियो की तरफ से सर्कीतन की धारा बहेगी। ,आर के जिंदल,विशाल सूद,स्वामी शर्मा,तरूण कुमार जीवन सिंगला ने कहा कि प्रतिदिन बप्पा को लड्डुओ का भोग लगा भक्तों में वितरित किया जाएगा वही लंगर की व्यवस्था भी होगी । कपिल गुप्ता,प्रमोद कपूर,नितिन गुप्ता,दीपक सगगड़,कृष कपूर ने जानकारी देते हुए कहा कि राजा के दरबार को विशेषतौर पर कलकता के कारिगरो की तरफ से तैयार किया जाएगा ।
