दीवाने खाटू वाले सेवा समिति की ओर से एकादशी के शुभ अवसर पर खन्ना खाटू धाम में किया गया खाटू श्याम का सकीर्तन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 16 Aug : दीवाने खाटू वाले सेवा समिति की ओर से 15 वी निशान यात्रा और विशाल श्री खाटू श्याम जी का मासिक संकीर्तन खन्ना खाटू धाम में बड़ी धूमधाम से करवाया गया ! इसका शुभारंभ मुख्य सेवादार शाम पलटा,राम पलटा और समिति के सभी सदस्यों के साथ मिलकर बाबा खाटू श्याम जी की निशान यात्रा समराला बाईपास से निकाली गई ! इस मौके श्याम बाबा जी के भजनों का गुणगान श्याम दीवानी मोनिका द्वारा किया गया ! इस मौके भजन गायक श्याम दीवानी मोनिका ने भजन जिसे देख कितनों की किस्मत वहां जाकर सवरी है तीनों नगरों में कोई ओर नहीं वह मेरे बाबा की खाटू नगरी है,हारा हूँ बाबा पर मुझे तुझ पे भरोसा है जीतूँगा इक दिन मेरा दिल ये कहता है,हम हाथ उठाकर कहते है हम हो गये श्याम बाबा के और कितना प्यारा है श्रृंगार श्याम बाबा का आदि भजन गाकर सभी भगतजनों को नाचने पर मजबूर कर दिया!संकीर्तन की समाप्ति पर दीवाने खाटू वाले सेवा समिति की ओर से सभी श्याम प्रेमियों के लिये लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया !

कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा कि फोर्टिस हेल्थकेयर मोहाली में 900 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी • *इस निवेश से इस विस्तार योजना में 400 से अधिक बिस्तरों की क्षमता सृजित होगी• *इससे पंजाब के युवाओं के लिए 5400 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे*