विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मनाया स्वतंत्रता दिवस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 16 Aug :  विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नारी शक्ति की ओर से ध्वजारोहण किया गया और लड्डू व केले बांटे गये। इस अवसर पर लुधियाना युवा कांग्रेस के जिला सहरी अध्यक्ष हैप्पी लाली  विशेष रूप से उपस्थित हुए और युवाओं को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।  पत्रकारों से बातचीत करते हुए हैप्पी लाली और एडवोकेट राहुल पुहाल जी ने कहा कि नारी शक्ति को हमेशा आगे लाना हमारा कर्तव्य है क्योंकि आज देश की प्रगति में हमारी माताओं और बहनों का बहुत बड़ा योगदान है।

Leave a Comment

Rut kayrach क क क पेड़ों पेड़ों पेड़ों की की की की की की की को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को की की की