लुधियाना 16 Aug : श्री राम शरणम मन्दिर दरेसी रोड़ में साप्ताहिक प्रार्थना सभा मे सब ने मिल कर सारे विश्व की शांति, देश की उन्नति और सब के भले के लिये प्रार्थना की । इस मौके भाई देवेन्द्र सूद ने संगत को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युग मे हर व्यक्ति बेचैन दिखता है । परिवारिक परेशानियाँ और कठिनाइयाँ मनुष्य को संदेहशील बना देती है । किसी से बात भी करे तो लोग यही कहते सुनाई देते है कि अब भलाई और अच्छाई का जमाना नही है । अच्छे लोगो के जीवन मे दुःख ही दुःख और बुरे लोगो के जीवन मे सुख ही सुख है । लेकिन याद रखना कि जो भी हम सोचते है या जैसा सोचते है यह दुनिया वैसी ही लगने लग जाती है । महाराज के वचन है “ पीली ऐनक से दिखे सभी पदार्थ पीला”। दुनिया मे हर प्रकार के लोग है जैसे की अच्छे भी और बुरे भी । हमारे साथ कोई अच्छाई करे तो क्या हम उसके साथ बुराई करेंगे । अच्छे कर्म का फल अच्छाई मे ही मिलता है । किसी बुरे व्यक्ति का कर्म देख कर सब को वैसे ही मानने लग जाना पड़ना ग़लत बात है । मानना पड़ेगा कि कर्म बहुत बलवान है । हम जैसा कर्म करते है वह निश्चित ही लौट के आता है । अगर हम चाहते है कि दुनिया बदले तो हमे पहले अपने आप को बदलना होगा । इंसान मकान बदलता है , कपड़े बदलता है , संबंध बदलता है और फिर भी वह दुःखी रहता है क्योंकि वह अपना स्वभाव नही बदलता । रोज़ रोज़ की बुराई की खबरें पढ़ के कर हमारा मांईंड नैगेटिव हो जाता है । ख़ुशिया बाँट के देखे कि कैसे ख़ुशी हमे प्राप्त हो जाती है । भला करने का स्वभाव बना लेवे लाभ अपने आप ही मिलता जाएगा । इस मौके भजन गायक कुमार संजीव , अंजू धीर और रुचि सूद के रसमय भजनों और हनुमान चालीसा के पाठ के साथ सभा को विश्राम दिया गया । इस मौके भाई साहिब ने बताया कि शुक्रवार 16 अगस्त को संक्रान्ति पर्व पर 24 घण्टे का अखण्ड जप यज्ञ दैनिक सत्संग मे प्रात: 6:15 से 7:15 बजे आरम्भ होगा । यह जप यज्ञ दिन रात चलेगा और इसकी पूर्णाहुति शनिवार 17 अगस्त को दैनिक सत्संग मे होगी । रक्षा बन्धन के उपलक्ष्य मे विशेष आशीर्वाद सत्संग सोमवार 19 अगस्त को साय: 7:00 से 8:00 बजे श्री राम शरणम मन्दिर दरेसी रोड़ मे होगा ।
अच्छे कर्म का फल अच्छाई मे ही मिलता है ;- देवेन्द्र सूद
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं