watch-tv

लुधियाना से महाराष्ट्र बूचड़खाने जा रहा गायों से भरा बरनाला के गऊ रक्षा दल ने दबोचा 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

ट्रक में से 13 गाय व दो बछड़े बरामद,2 आरोपी काबू

अरिहंत गर्ग

बरनाला 16 अगस्त : पंजाब में गऊ की तस्करी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं।ऐसा ही एक मामला बरनाला जिला में भी सामने आया है।इस मामले में ट्रक में से 13 गाय व दो बछड़े को बरामद किए गए हैं,जिन्हें पंजाब राज्य से अन्य राज्यों में गऊ को बूचड़खाने में सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा है।प्रेस को जानकारी देते गौ रक्षा दल के पंजाब के प्रधान अनिल बांसल नाणा ने बताया की उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि लुधियाना जिला के पक्खोवाल में से एक गऊ का ट्रक भर के बरनाला से होता हुआ महाराष्ट्र के लिए जा रहा है।इसकी सूचना मिलते ही उन्होंने अपने साथी अरिहंत गर्ग सहित टीम के द्वारा बरनाला क्षेत्र में नाकाबंदी की इसकी सूचना पुलिस को दी जब वह ट्रक नंबर पीबी 11 डीए 5253 बरनाला के रायकोट रोड पर पहुंचा तो गौ रक्षा दल की टीम वह थाना सिटी 2 की पुलिस पार्टी ने कुक्त ट्रक को थाना सिटी 2 के पास रोका और चेक किया तो उसमें बड़ी गिनती में गौ वंश पाएगी।थाना सिटी 2 एसएचओ इंस्पेक्टर लखवीर सिंह ने बताया कि ट्रक में सवार जसविंदर सिंह उर्फ जस्सा निवासी सरहद जिला फतेहगढ़ साहिब व सतविंदर सिंह उर्फ सत्ता निवासी जलवेदी भूमि जिला फतेहगढ़ साहिब को मौके पर काबू कर एएसआई मंजीत सिंह द्वारा उनके खिलाफ हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।प्रधान अनिल बांसल नाणा ने बताया कि देर रात उनकी टीम के द्वारा सभी गांव वंशों को कड़ी में मशक्त के साथ मनाल में स्थित सरकारी गौशाला में सही सलामत पहुंचाया गया और उन्हें चारा पानी की व्यवस्था की गई।वही पुलिस ने दोनों आरोपितों को काबू कर माननीय अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया है और इस काले कारोबार को करने वाले अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी कर दी है।

Leave a Comment