watch-tv

नशों से आजादी : खन्ना के सिविल अस्पताल में पायल के आप विधायक ग्यासपुरा ने कराया लाइव डोप टैस्ट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आजादी दिवस पर संकल्प लेकर बोले एमएलए, पहले खुद नशामुक्त होकर ही दूसरों को नसीहत दे पाएंगे

खन्ना 16 अगस्त। सूबे की आप सरकार के अभियान ‘पंजाब में नशों से आजादी’ के तहत पायल के विधायक मनविंदर सिंह ग्यासपुरा ने सराहनीय पहल की। वह आजादी दिवस के मौके पर खन्ना के सिविल अस्पताल पहुंचे और अपना लाइव डोप टैस्ट कराया। बाकायदा इस दौरान मीडिया कर्मियों को टैस्ट की सारी कार्रवाई दिखाई गई।
पारदर्शिता के मकसद से यह सब किया : खुद ही विधायक ग्यासपुरा ने मीडिया कर्मियों को निमंत्रण देकर सिविल अस्पताल बुलाया। फिर डोप टैस्ट के दौरान उन्होंने यूरिन सैंपल देते हुए भी मर्यादित तरीके से कवरेज करा यह साबित किया कि वह कपड़ों में छिपाकर कोई यूरिन-सैंपल नहीं लेकर गए थे, जिसे बदला जा सके। फिर सैंपल स्टाफ को सौंपने से लेकर पांच मिनट बाद आई रिपोर्ट की भी लाइव कवरेज कराई। उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद विधायक ग्यासपुरा ने कहा कि अब वह लोगों को नशामुक्त होने की नसीहत देंगे तो उसका बेहतर असर पड़ेगा।
एसएमओ को फोन कर बुलाया : सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ. मनिंदर सिंह भसीन के मुताबिक वह वीरवार को अनाज मंडी में एक समारोह में थे। तभी उन्हें विधायक ग्यासपुरा का फोन आया कि वह किसी काम के लिए अस्पताल आ रहे हैं। यहां आकर पता चला कि डोप टेस्ट कराना है। विधायक ने नशाखोरी के खिलाफ वाकई सराहनीय संदेश दिया है। जबकि ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. करणप्रीत के मुताबिक विधायक की सैंप्लिंग का सारा प्रोसेस कैमरे के सामने हुआ। उन्होंने जो मिसाल पेश की, उस पर सबको अमल करना चाहिए।
—————

Leave a Comment