— बलिया विधायक केतकी सिंह समेत दो अन्य लोगों को जान से मारने की धमकी भरा पर्चा चिपकाया गया
— विधायक बोली किसी की योगी राज में हिम्मत नहीं
— प्रशासन एलर्ट, जल्द गिरफ्तार करने का दावा
शबी हैदर
लखनऊ 14 अगस्त । धमकी वैसी ही है लेकिन तरीका नया है। जी हां खबर चौकाने वाली है और यूपी के बलिया शहर से आ रही है। बलिया से बीजेपी विधायक केतकी सिंह समेत दो अन्य व्यक्तियों को जान से मार देने की धमकी पर्चे के माध्यम से दी गयी है। धमकी में लिखा गया है कि बलिया में गैंग एक्टिव है और तुम तीनों को मार दिया जाएगा। धमकी के बाद प्रशासन चौकन्ना हो गया है। विधायक केतकी सिंह ने कहा है कि योगी राज में इतनी हिम्मत कोई नहीं कर सकता। तो फिर आखिर पर्चे की मार्फत धमकी देने का राज क्या है? बलिया के पुलिस कप्तान का कहना है कि घटना का संज्ञान है और मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
धमकी दे कर मार दिया था
अपराध की दुनिया में प्रदेश की राजधानी लखनउ में वर्ष 2005 में घटित ट्रिपल मर्डर को कौन भूल सकता है। जब किलर ब्रदर्स ने अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए लखनउ के तत्कालीन एसएसपी को फोन पर बता कर हत्याएं की थी। किलर ब्रदर्स का नाम सलीम, सोहराब और रूस्तम है और तीनो फिलहाल देश की अलग—अलग जेलों में बंद है। वर्ष 2004 में सीरियल किलर भाइयों के सबसे छोटे भाई शहजादे की कुछ दबंगों ने हत्या कर दी थी। जिसके बाद ठीक एक साल बाद 2005 में उसी दिन तीनों भाइयों ने मिलकर छोटे भाई के तीनों हत्यारों को एक घंटे के अंदर शहर के तीन अलग-अलग इलाकों में जाकर मौत के घाट उतार दिया था। तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद सलीम, शोहराब, रुस्तम ने तात्कालिक एसएसपी लखनऊ आशुतोष पांडे को खुद फोन कर घटना के बारे में जानकारी दी थी, घटना के बाद लखनऊ में सनसनी फैल गई थी।
10 का नोट और हत्या की धमकी का पर्चा
बलिया शहर की बेरूवार बारी ब्लॉक पर 10रूपये के नोट के साथ धमकी भरा पर्चा चस्पा किया गया है। पर्चे में लिखा गया है कि बलिया में गैंग एक्टिव है और तुम तीनों को मार दिया जाएगा। जिला प्रशासन रोक सके तो रोक ले। पर्ची में भानु दुबे, शुभम चौबे व बलिया से बीजेपी विधायक केतकी सिंह के नाम लिखे गये हैं। पर्चा 2 रूलर कापी का है और लाल कलम से धमकी को लिखा गया है। पर्चे में लिखा गया हे कि जैसे बासडीह में कह कर हत्या की गयी थी उसी प्रकार से यह हत्याएं होगी। दो हत्याएं जल्द होगी। धमकी भरे पत्र में यह भी लिखा गया है कि 2024 तक तीनों को मार दिया जाएगा। सबसे खास बात यह है कि पर्चे को दस रूपये के नोट के साथ चिपकाया गया है। पुलिस ने पर्चे की बात स्वीकार की है और मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
योगी राज में संभव नहीं
भारतीय जनता पार्टी की विधायक केतकी सिंह का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में आया है मुझे भी फोटो प्राप्त हुई है। मेरी जिले के कप्तान से बात हुई है। पूरा जिला प्रशासन सक्रिय है। मुझे नहीं लगता कि योगी राज में इस तरह की हिमाकत करने की कोई सोच भी सकता है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी ने बचपने में इस हरकत को किया है। जांच चल रही है जल्द ही सबकुछ सामने होगा।