watch-tv

अलमारी से आ रही थी अजीब आवाजें, दरवाजा खोलकर देखा तो फटी रह गई आंखें, अंदर बैठा था किंग कोबरा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना/यूटर्न/14 अगस्त: हरियाणा के फतेहाबाद के गांव सूली खेड़ा में उस समय एक परिवार में हडक़ंप मच गया जब मकान में रखी कपड़ों की अलमारी के अंदर सी अजीब सी आवाजें आ रही थी। घर वालों ने अलमारी का दरवाजा खोला था उनके होश उड़ गए। अलमारी के जूतों वाले खाने में एक काले रंग का सांप छिपा बैठा था। गनीमत रही कि समय रहते सांप का पता चल गया जिस कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया। परिवार के लोगों ने सांप को पकडऩे के लिए स्नैक मैन पवन जोगपाल को फोन किया। सूचना मिलते ही स्नेक मैन पवन जगपाल मौके पर पहुंचे और सांप को वहां से पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया।
अलमारी में छिपा बैठा था सांप
पवन जोगपाल ने बताया कि गांव से एक शखस का उन्होंने फोन आया था। उसने फोन पर बताया कि कमरे में रखी कपड़ों की अलमारी के अंदर साप बैठा हुआ है घर के। लोग जब कपड़े निकालने के लिए अलमारी खोलने गए तो अलमारी के अंदर फुंकार की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद उन्हें वहां सांप होने का पता चला। लोगों ने देखा तो अलमारी के अंदर फन तान कर काला सांप बैठा था। पवन ने बताया कि उन्होंने अलमारी की जांच की तो सांप अलमारी के नीचे बने जूते रखने वाली जगह पर छिपा हुआ था। इसके बाद उन्होंने बड़ी सावधानी से सांप को पडक़र लोगों को राहत दिलाई।
सांप पकडऩे का बनाया वीडियो
पवन जोगपाल ने सांप को पकडऩे का वीडियो भी बनाया है। इस वीडियो में पवन सांप को पकडऩे वाली स्टिक के सहारे उसे अलमारी से बाहर निकालते हैं। वो सांप को घर के बाहर ले आते हैं। उसके बाद सांप को एक कपड़े के बैग में डालकर अपने साथ ले जाते हैं और उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ देते हैं।
————–

Leave a Comment