watch-tv

विनेश के बाद अब बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक को राज्यसभा भेजने की मांग, दुष्यंत चौटाला ने हुड्डा से की ये अपील

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना/यूटर्न/14 अगस्त: हरियाणा में इन दिनों पैरिस ओलिंपिक्स में अयोग्य करार दी गई महिला पहलवान विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजे जाने को लेकर राजनीति चल रही है। इस बीच अब प्रदेश के पूर्व उपमुखयमंत्री और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने ओलिंपिक्स पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक का नाम आगे कर दिया है। उन्होंने कहा है कि राज्यसभा चुनाव के लिए विनेश की उम्र आड़े आ रही है। राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 21 अगस्त है। विनेश 25 अगस्त को 30 साल की होगी। इसलिए पूर्व मुखयमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से अपील है कि वे राज्यसभा के लिए बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक से पूछ लें, जेजेपी समर्थन करेगी। हालांकि, दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि वे मांग करते हैं कि विनेश फोगाट को राष्ट्रपति नॉमिनेट कर राज्यसभा भेजें। पूर्व उपमुखयमंत्री ने कहा कि विनेश फोगाट के परिवार से उनके पारिवारिक संबंध रहे हैं। इसलिए बेहतर हो कि देश लौटने पर विनेश से ही पूछ लिया जाए। उन्होंने कहा कि पैरिस ओलिंपिक्स में विनेश फोगाट के साथ जो हुआ, उससे पूरे देश को धक्का लगा है।
बीजेपी पर बोला हमला
दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरह भाजपा सरकार विज्ञापन पर हर रोज करोड़ों रुपए का नॉन स्टॉप खर्च करके जनता को गुमराह कर रही है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा झूठी घोषणाओं का प्रचार करके हरियाणा को नॉन स्टॉप दर्शाने की कोशिश कर रही है, जबकि असलियत यह है कि आज भाजपा सरकार में हरियाणा अपराध में नॉन स्टॉप हो गया है और हर रोज आपराधिक घटनाएं हो रही है। वे रोहतक में जेजेपी के नवनियुक्त हलका प्रभारियों और अध्यक्षों के साथ बैठक करने के उपरांत पत्रकारों से रूबरू थे। पूर्व उपमुखयमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में जोर-शोर से चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि जेजेपी के नवनियुक्त हलका प्रभारियों और हलका अध्यक्षों को हर घर तक जेजेपी की नीतियों और विकास कार्यों को पहुंचाने की मुहीम को गति देने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए है।
बोलें- जनता मांगेगी कांग्रेस और बीजेपी से हिसाब
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि चुनाव के समय में जनता 10 साल भाजपा सरकार के शासन और उससे पहले 10 साल के कांग्रेस शासन का हिसाब जरूर मांगेंगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा अपने 10 साल के शासन के दौरान प्रदेश के लोगों के साथ किए गए भेदभाव और क्षेत्रवाद का हिसाब दे। उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार में कैसे किसानों की हजारों एकड़ जमीन सस्ते दामों पर खरीदकर लूटी गई, यह सब जनता को अच्छे से याद है।
—————

Leave a Comment