शिवालिक विहार में सीवरेज पाइपलाइन के साथ सीवरेज ढक्कन को भी सीमेंट से हटाकर लोहे के लगवाए जायेंगे
एमसी रेनू नेहरू और समाजसेवी पवन नेहरू द्वारा दी गई जानकारी
राहुल मेहता
जीरकपुर, 12 Aug – शिवालिक विहार की एमसी रेनू नेहरू और समाजसेवी पवन नेहरू द्वारा वार्ड में सीवरेज पाइपलाइन का काम करवाया जा रहा है जिसके चलते एमसी रेनू नेहरू ने बताया की पहले सीवरेज पाइपलाइन में छोटी पाइप को होने की वजह से स्थानीय निवासियों को बरसात में दिक्कत झेलनी पड़ती थी जिसके बाद उन्होंने अब 24 इंच की पाइपलाइन डलवाकर सीवरेज का काम करवाया जा रहा है और इसके साथ साथ सीवरेज के ढक्कन को भी सीमेंट से हटाकर लोहे के लगवाए जा रहे हैं.। उन्होंने बताया की सीमेंट ढक्कन होने की वजह से यहां पर भारी वाहन चलने से सीमेंट ढक्कन क्षतिग्रस्त हो जाते थे जिसको देखते हुए अब लोहे के ढक्कन लगवाए जाएंगे.। समाजसेवी पवन नेहरू ने बताया की शिवालिक विहार के लोगों का हमेशा हम कंधे से कंधा मिलाकर चले हैं और हमेशा चलेंगे.।
उन्होंने बताया की काफी लंबे समय से यहां के लोग सीवरेज पाइपलाइन से परेशान थे क्योंकि हल्की से बारिश पड़ते ही यहां की सड़कों पर पानी इक्कठा हो जाता था जिसकी वजह से लोगों का घरों से निकलना दुर्लभ हों जाता था और पाइपलाइन का कार्य अभी चल रहा है और जल्द ही शिवालिक विहार के लोगों को इससे निजात मिलेगी.। समाजसेवी पवन नेहरू ने बताया की हमारे पूरे वार्ड के लोग हमारे भाई बहन हैं जिसके चलते हम हमेशा इनके साथ खड़े हैं.।