मौके पर पहुंचे एसीपी, कार्रवाई का आश्वासन दे नीचे उतारा
लुधियाना 12 अगस्त। ट्रैवल एजेंट पर 10 लाख रुपए की ठगी मारने और पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप लगाकर सोमवार को एक दंपति मॉडल टाउन स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया। इस दौरान उन्हें टंकी चढ़ा देख लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर एसीपी जतिन बांसल समेत भारी पुलिस फोर्स पहुंची। टंकी पर चढ़े दंपति द्वारा आरोप लगाया कि पहले तो ट्रैवल एजेंट ने 10 लाख की ठगी मारी। जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी तो पुलिस ने भी सुनवाई नहीं की। दंपति ने टंकी से कूदकर सुसाइड करने की भी धमकी दी। काफी समय बीतने के बाद पुलिस ने दंपति से फोन पर बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद दंपती टंकी से उतर आया। दोनों की पहचान धुरी के हरदीप सिंह और उनकी पत्नी अमनदीप कौर के रूप में हुई है।
ग्लोबल इमीग्रेशन पर लगाए ठगी के आरोप
इस दौरान दंपति द्वारा टंकी पर चढ़कर बताया गया कि उनके साथ ग्लोबल इमीग्रेशन की मालिक राजविंदर कौर द्वारा 10 लाख रुपए की ठगी मारी गई है। हरदीप के पिता गुरमेल सिंह ने बताया है कि उनका बेटे हरदीप सिंह और बहू अमनदीप कौर ने यूके जाना था। दोनों ने जनवरी महीने में फाइल लगाई थी। उस वक्त ग्लोबल इमिग्रेशन की प्रबंधक राजविंदर कौर ने कहा था कि वीजा लगने के बाद पैसे देने हैं, लेकिन दूसरे महीने उन लोगों ने पैसे मांगे।
कर्ज लेकर दिए 10 लाख रुपए
गुरमेल के मुताबिक, विदेश भेजने के लिए कुल 26 लाख रुपए में बात तय हुई थी। उन्होंने 10 लाख रुपए बैंक से कर्ज लेकर दे दिए। पैसे लेने के बाद इमिग्रेशन का मालिक रोजाना वीजा के नाम पर गुमराह करने लगा। उन्होंने इस संबंध में लुधियाना पुलिस को शिकायत दी, लेकिन एक्शन नहीं हुआ। जब धुरी पुलिस को शिकायत दी तो धुरी पुलिस ने लुधियाना पुलिस से संपर्क किया, लेकिन वह सही से बात ही नहीं करते। जिस कारण उन्हें इंसाफ नहीं मिल पा रहा। एसीपी जतिन बांसल ने कहा कि पीड़ित पक्ष की बात सुनी गई है। दोनों पक्षों को बुलाया जाएगा। दंपति के पैसे वापिस दिलाने की कोशिश की जाएगी।