हरियाना/यूटर्न/12 अगस्त: हरियाणा में कई खाप पंचायतों ने महिला पहलवान विनेश फोगाट के समर्थन करते हुए उनके लिए न्याय और उन्हें भारत रत्न दिये जाने की मांग की। विनेश को पेरिस ओलंपिक के फाइनल से 100 ग्राम अधिक वजन का पाये जाने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था। खाप पंचायतों (जाति के आधार पर) ने हरियाणा के चरखी दादरी में ‘सर्व खाप महापंचायत’ की। सभी ने विनेश से कुश्ती से संन्यास लेने के अपने फैसले की समीक्षा करने की भी अपील की। महापंचायत के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सांगवान खाप के प्रमुख सोमबीर सांगवान ने कहा कि पूरे मामले की जांच उच्चतम न्यायालय के मौजूदा जज से करवाई जानी चाहिए और उन्हें न्याय मिलना चाहिए। मामले में किसी साजिश के सवाल पर सांगवान ने जानना चाहा कि उनका वजन अचानक कैसे बढ़ गया। उन्होंने कहा कि उनके साथ कई लोग थे और यह उनकी जिंमेदारी थी कि उनका वजन नहीं बढ़े।
खाप पंचायत ने रखी ये मांग
पूरे प्रकरण की सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाई जाए, दोषियों को कटघरे में खड़ा कर उन्हें सजा दी जाए और बेटी को न्याय मिलना चाहिए।
विनेश फोगाट को केंद्र और राज्य सरकार स्वर्ण पदक विजेता का समान दें.
नांदल भवन के अंदर सर्वखाप ने जो फैसला लिया है। हम उसका अनुमोदन करते हैं। विनेश फोगाट को हम गोल्ड मेडल से नवाजेंगे।
सभी खापें अपने-अपने इलाके में डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टरों पर डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेंगी।
खाप पंचायतों ने विनेश से कुश्ती से संन्यास लेने के अपने फैसले की समीक्षा करने की भी अपील की है। उन्हें अपनी कुश्ती पहले की तरह जारी रखनी चाहिए। सर्वखाप-सर्वपंचायत उनके साथ खड़ी है।
विनेश फोगाट को भारत रत्न से समानित किया जाए।
नांदल भवन रोहतक में सामूहिक समान समारोह का आयोजन किया जाए।
‘विनेश फोगाट को राजनीति में आना चाहिए या नहीं’
वहीं जब विधायक सोमबीर सांगवान से पूछा गया कि विनेश फोगाट को राजनीति में आना चाहिए या नहीं, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उन पर निर्भर करता है। खाप पंचायतों ने यह भी घोषणा की कि वे एक समारोह आयोजित करके उनका समान करेंगे।
————–
