लुधियाना 11 Aug : बाल विकास ट्रस्ट द्वारा प्रमाण पत्र वितरित समारोह का आयोजन गवर्नमेंट गर्ल्स कालेज में किया गया। इस दौरान एनएसडीसी के तहत कुकिंग, कम्प्यूटर स्किल व ब्यूटी कोर्स करने वाली लड़कियों को सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया गया। प्रोग्राम में मुख्य मेहमान के तौर पर क्रिमिका फाऊंडर पद्मश्री रजनी बैक्टर उपस्थित रहींक जबकि उप डायरैक्टर उच्च शिक्षा (पीबी) के अश्वनी भल्ला विशेष मेहमान के तौर पर उपस्थित रहे। पद्मश्री रजनी बैक्टर ने स्टूडेंट्स के साथ अपनी जीवन की कहानी को सांझा किया। इस कार्यक्र म में इन पाठ्यक्रमों के पहले बैच को पूरा करने वाले 151 छात्रों ने हिस्सा लिया। कालेज प्रिंसीपल सुमन लता द्वारा कोर्स में योगदान देने के लिए पूरे स्टॉफ का धन्यवाद किया गया। इस दौरान ट्रस्ट के सदस्य में गंगा मित्तल, मिंटू/सीमा मिगलानी, मोंटू चोपड़ा, सैम-मुस्कान गांधी, संजय सुमित और टिंकू, साहिल और किशिका, ऋजुता जैन, राजवीर, गगन और दीपांकर, वाणी अरोड़ा, अमित जैन, सुनीता मोहिंदरा और लीना शर्मा सभी उपस्थित थे। प्रबंध ट्रस्टी डॉ. रचना शर्मा ने कार्यक्र म को यादगार बनाने में उनके समर्थन और योगदान के लिए सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।
कुकिंग, कम्प्यूटर स्किल व ब्यूटी कोर्स करने वाली 151 छात्रों को बाल विकास ट्रस्ट ने वितरित किए सटीफिकेट
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
हिंदी दिवस: भाषा, संस्कृति और पहचान का उत्सव
Janhetaishi
आज की शादियां भी बन गई हैं पैकेज मैरिज
Janhetaishi