watch-tv

शाश्वत तीर्थाधिराज श्री शत्रुंजय तीर्थ की हद्य के अंतरभाव से श्री शत्रुंजय तीर्थ की भावयात्रा का आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 11 अगस्त। रविवार को श्री आत्मानंद जैन सभा की ओर से जैन उपाश्रय पुराना बाजार में आत्मानंद जैन सभा के कार्यकारी अध्यक्ष गुलशन जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। श्री शत्रुंजय तीर्थ की भावयात्रा दौरान जैन उपाश्रय मोहनदई हॉल दर्शकों से भरा हुआ था। शत्रुंजय तीर्थ की बहुत ही सुंदर पहाड़ का निर्माण किया गया था। श्री शत्रुंजय तीर्थ की भावयात्रा करने चलिए भाव को लेकर जैन समाज के गुरूभक्तों ने भाव यात्रा में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। श्री आत्मानंद जैन सभा के कार्यकारी अध्यक्ष गुलशन जैन ने कहा कि श्रावण सुदी सप्तमी पर रविवार को सुबह से कार्यक्रम शुरू हुआ। भावयात्रा के संघपति एवं साधार्मिक वात्सल्य के लाभार्थी विजय कुमार कीमती लाल, मुकेश जैन मिंटू, बरड़ परिवार एवं गुरूभक्त परिवार ने भी भाग लिया। समारोह दौरान संगीत की रमझट में अभिनव राजेश जैन, शिखा जैन, मिन्नी जैन द्वारा सुमधुर संगीत की प्रस्तुति की। इस मौके पर भावयात्रा हेतु निर्मित पालीताणा के पहाड़ पर श्री शत्रुंजय तीर्थ की पावन भूमि से लाई गई रज एवं शिला को जय तलेटी पर स्थापित की गई और समारोह में आए सभी गुरूभक्तों ने दर्शन-वंदन कर आर्शीवाद प्राप्त किया। यह आयोजन आत्मानंद जैन महासमिति रजि व तत्वावधान श्री आत्मानंद जैन सभा ने करवाया। इस समारोह में सरलमना साध्वी चंद्रयशा महाराज, प्रवचनदक्षा साध्वी पुनीतयशा महाराज ने गुरूभक्तों को श्री शत्रुंजय तीर्थ के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर श्री आत्मानंद जैन सभा के कार्यकारी अध्यक्ष गुलशन जैन गिरनार, मुकेश जैन आर्मी स्टोर,संजीव जैन टोनी,मंत्री वीर भूषण जैन,संजीव जैन बबला,अशोक जैन, निर्मल जैन ज्योति जैन, सारा जैन, नरेश जैन पिंकी, मुकेश जैन मिंटू, राजेश जैन, सुरेश जैन,साधना जैन, अनु जैन, सरूचि जैन, सारिका जैन, श्वेता जैन, पूजा जैन, सुषमा जैन,शिखा जैन, आशू जैन, रीना जैन, कंचन जैन ड्यूक टयूडर ग्रुप सहित अन्य गुरूभक्त उपस्थित थे।

Leave a Comment